Hindi Newsविदेश न्यूज़North Korea preparing more troops and suicide drones for Russia revenge with Ukraine

सुसाइड ड्रोन और खूंखार सैनिकों की टोली रूस भेजेंगे किम जोंग उन, यूक्रेन से बदला लेने की तैयारी

  • हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि उत्तर कोरिया के सैनिक बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं। किम जोंग उन अब रूस को युद्ध में मदद पहुंचाने और यूक्रेनियों से बदला लेने के लिए सुसाइड ड्रोन बना रहे हैं।

Gaurav Kala रॉयटर्सMon, 23 Dec 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

रूस के कुर्स्क क्षेत्र को यूक्रेनियों से आजाद कराने के लिए तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को व्लादिमीर पुतिन की मदद के लिए उतारा था, लेकिन अब किम ने रूस-यूक्रेन युद्ध को अपनी साख पर ले लिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि उत्तर कोरिया के सैनिक बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं। रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया था कि युद्ध में उत्तर कोरिया के 1 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए थे। साउथ कोरिया की सेना की खुफिया रिपोर्ट है कि किम जोंग उन अब रूस को युद्ध में मदद पहुंचाने और यूक्रेनियों से बदला लेने के लिए सुसाइड ड्रोन बना रहे हैं। इतना ही नहीं विनाशकारी हथियारों के अलावा अपनी सेना के खूंखार सैनिकों की टोली भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पहले ही 240 मिमी मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर और 170 मिमी स्व-चालित होवित्जर तोपें प्रदान कर दी हैं। जेसीएस के एक अधिकारी ने कहा, "आत्मघाती ड्रोन उन हथियारों में एक है, जिस पर किम जोंग ने बहुत जोर दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया तानाशाह ने सुसाइड ड्रोन रूस को देने का मन बना लिया है।

रूस के लिए जान गंवा रहे उत्तर कोरियाई सैनिक

सियोल, वाशिंगटन और कीव ने कहा है कि रूस में लगभग 12000 उत्तर कोरियाई सैनिक हैं। उनमें से कम से कम 1,100 लोग मारे गए या घायल हुए। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी की पिछले हफ्ते की ब्रीफिंग के अनुसार, कुर्स्क क्षेत्र में लगभग 100 लोगों की मौत और 1,000 अन्य घायल होने की सूचना है।

साउथ कोरिया को भी सता रहा डर

युद्ध के बीच रूस और उत्तर कोरिया में बढ़ती नजदीकियां और सैन्य संबंधों को सियोल अपने लिए खतरा मान रहा है। पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया अपनी पारंपरिक सेनाओं का आधुनिकीकरण कर रहा है। जेसीएस ने कहा कि भारी किलेबंदी वाली कोरियाई सीमा पर, किम ने हाल के हफ्तों में क्षेत्र को बंजर भूमि में बदलने और बाधाएं और कांटेदार तार लगाने के लिए 10000 सैनिकों को भेजे थे।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन में कई गुना ज्यादा तबाही होगी; 9\11 स्टाइल में हुए हमले से भड़के पुतिन
ये भी पढ़ें:धोखा खा गए पुतिन? किम जोंग की सेना यूक्रेन में रूसियों को ही लगी मारने, क्या वजह

ट्रंप की ताजपोशी से पहले मिसाइल टेस्टिंग

यह भी संभावना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले साल के अंत में एक मध्यवर्ती दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण करेगा और दक्षिण कोरिया में और अधिक कचरे के गुब्बारे भेजेगा। उत्तर कोरिया ने मई के अंत से कचरे के बैग के साथ हजारों गुब्बारे दक्षिण कोरिया भेजे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें