entire staff of the Russian TV channel resigned on air with the message No to War VIDEO नो टू वॉर... संदेश के साथ रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने ऑन-एयर दिया इस्तीफा- VIDEO, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़entire staff of the Russian TV channel resigned on air with the message No to War VIDEO

नो टू वॉर... संदेश के साथ रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने ऑन-एयर दिया इस्तीफा- VIDEO

यूक्रेन पर हमला कर रूस ने भारी तबाही मचा रहा है। लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। चारों ओर रूस की निंदा हो रही है। इसी बीच, युद्ध की निंदा रूस में हो रही है, खासकर रूसी मीडिया में। ऐसे ही एक मामले...

Dheeraj Pal लाइव हिंदुस्तान, मॉस्कोFri, 4 March 2022 10:19 PM
share Share
Follow Us on
नो टू वॉर... संदेश के साथ रूसी टीवी चैनल के पूरे स्टाफ ने ऑन-एयर दिया इस्तीफा- VIDEO

यूक्रेन पर हमला कर रूस ने भारी तबाही मचा रहा है। लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। चारों ओर रूस की निंदा हो रही है। इसी बीच, युद्ध की निंदा रूस में हो रही है, खासकर रूसी मीडिया में। ऐसे ही एक मामले में एक रूसी टेलीविजन चैनल के पूरे स्टाफ ने अंतिम प्रसारण में "युद्ध नहीं" के संदेश के बाद लाइव ऑन एयर इस्तीफा दे दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी अधिकारियों द्वारा यूक्रेन युद्ध के कवरेज के लिए ‘टीवी रेन’ के संचालन को निलंबित कर दिया। चैनल के संस्थापकों में से एक नतालिया सिंधेवा ने अपने लास्ट टेलीकास्ट में 'No To War' कहा। इसके बाद कर्मचारियों ने स्टूडियो से वाकआउट कर लिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

TV Rain चैनल ने बाद में जारी अपने एक बयान में कहा कि उसने अपना ऑपरेशन “अनिश्चित काल के लिए” निलंबित कर दिया है। सभी स्टाफ के इस्तीफे के बाद TV Rain चैनल ने ‘स्वान लेक’ बैले वीडियो चलाया, जिसे 1991 में सोवियत संघ के पतन के समय रूस में सरकारी टीवी चैनलों पर दिखाया गया था।  

रूसी सैनिक यूक्रेन की धरती पर मिसाइल और बम धमाकों से कोहराम मचा रहे हैं। राजधानी कीव में रूसी सैनिकों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस बीच रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है और पोलैंड पहुंच गए हैं।

शुक्रवार को रूसी मीडिया ने दावा किया यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ दिया है और पोलैंड में शरण ले ली है। हालांकि रूसी दावे पर अभी यूक्रेन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

बताते चले कि कुछ दिन पहले भी रूसी मीडिया ने दावा किया था जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है। तब जेलेंस्की ने इन दावों को खारिज करके एक वीडियो जारी किया था और कहा कि वे आखिर तक देश नहीं छोड़ेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।