Chinese President Xi Jinping Old Pic At US Golden Gate Bridge Surfaces Online जो बाइडेन ने मोबाइल में शी जिनपिंग को दिखाई उनकी पुरानी फोटो? वायरल तस्वीर का सच क्या, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Chinese President Xi Jinping Old Pic At US Golden Gate Bridge Surfaces Online

जो बाइडेन ने मोबाइल में शी जिनपिंग को दिखाई उनकी पुरानी फोटो? वायरल तस्वीर का सच क्या

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जो बाइडेन अपने चीनी समकक्ष को मोबाइल में कुछ दिखा रहे हैं। अब यह वायरल है।

Deepak Mishra लाइव हिन्दुस्तान, बीजिंगSat, 18 Nov 2023 03:31 PM
share Share
Follow Us on
जो बाइडेन ने मोबाइल में शी जिनपिंग को दिखाई उनकी पुरानी फोटो? वायरल तस्वीर का सच क्या

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में जो बाइडेन अपने चीनी समकक्ष को मोबाइल में कुछ दिखा रहे हैं। अब इसको लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाइडेन अपने मोबाइल में जो जिनपिंग की एक पुरानी तस्वीर दिखा रहे हैं। इस तस्वीर में जिनपिंग अमेरिका के गोल्डन गेट ब्रिज पर खड़े हैं। इसमें वह मुस्कुरा रहे हैं और काफी जवान दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर इस सप्ताह तब सामने आई जब शी जिनपिंग और जो बाइडन ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए सैन फ्रांसिस्को में मुलाकात की। 

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने शेयर की फोटो
यह तस्वीर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की है। हुआ के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जिनपिंग को अपनी मोबाइल में यही फोटो दिखा रहे हैं। उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है कि अपने फोन में यह तस्वीर दिखाते हुए बाइडेन ने पूछा कि क्या आप इस यंग मैन को जानते हैं? इसके जवाब में जिनपिंग बोले, हां, यह 38 साल पहले की बात है। शेयर किए जाने के बाद से इस फोटो को 1.1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा 7500 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को लेकर दिलचस्प टिप्पणियां कर रहे हैं।

काफी अच्छी रही बातचीत
गौरतलब है कि इस मीटिंग के दौरान बाइडेन और जिनपिंग उच्च स्तरीय सैन्य संचार बहाल करने पर सहमत हुए। इसके अलावा बातचीत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का मुद्दा भी उठा। व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नेताओं ने अमेरिका-चीन सरकार की बातचीत के जरिए उन्नत एआई प्रणालियों के खतरों से निपटने और एआई सुरक्षा में सुधार की जरूरत पर जोर दिया। बाइडेन ने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग में चीन द्वारा मानवाधिकारों के कथित हनन पर चिंता जताई। वहीं, दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान ताइवान का मुद्दा भी उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।