Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Barack Obama bids support to Kamala Harris as democratic candidate in US Presidential election - International news in Hindi

बराक ओबामा ने आखिरकार लगाई कमला हैरिस के नाम पर मुहर, वीडियो में खुलासा

कई दिनों से लगाए जा रहे कयासों के बाद बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस के नाम पर मुहर लगा दी है। एक वीडियो में बराक उन्हें समर्थन देते दिखे हैै।

Jagriti Kumari एपी, वाशिंगटनFri, 26 July 2024 09:56 AM
share Share

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके बाद अब उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के चुनाव लड़ने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। शुक्रवार को जारी एक वीडियो में हैरिस ओबामा दंपत्ति से एक फ़ोन कॉल पर बातचीत करती नजर आ रही हैं। यह समर्थन ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा चुनावी रेस से हटने के बाद पार्टी के संभावित उम्मीदवार की सूची में कमला हैरिस का नाम सबसे आगे आ रहा है। 

जानकारों के मुताबिक यह अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रह चुके ओबामा और देश की पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति रही कमला हैरिस के बीच दोस्ती को भी दर्शाता है। इस वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने हैरिस से कहा, "हमने मिशेल को फोन करके कहा कि हम आपका समर्थन करने और आपको इस चुनाव में जीत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं।" इस वीडियो में कमला हैरिस एक कार्यक्रम के बैकस्टेज में फोन पर बात करती दिख रही हैं। वहीं मिशेल ओबामा ने कहा, "मुझे तुम पर गर्व है। यह एक ऐतिहासिक क्षण होने जा रहा है।" कमला हैरिस ने इस समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि वह 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले तीन महीने के चुनावी अभियान में उनके साथ होने का इंतजार कर रही हैं। कमला हैरिस ने कहा, "इसमें बहुत मजा आने वाला है, है न?"

गौरतलब है कि ओबामा कमला हैरिस का औपचारिक रूप से समर्थन करने वाले पार्टी के संभवतः आखिरी प्रमुख नेता हैं। एसोसिएटेड प्रेस के एक सर्वे के मुताबिक हैरिस ने पहले ही डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के अधिकांश प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया है। यह कन्वेंशन 19 अगस्त को शिकागो में शुरू होगा। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी को उम्मीद है कि 7 अगस्त तक वर्चुअल नामांकन वोट होगा जिससे हैरिस को आधिकारिक डेमोक्रेटिक टिकट मिलने की उम्मीद है।

पिछले रविवार को अपने चुनावी रेस से हटने की घोषणा करने के एक घंटे के भीतर ही बाइडेन ने हैरिस का समर्थन किया था। पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी, सीनेट के नेता चक शूमर, हाउस डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीज, हाउस माइनॉरिटी व्हिप जिम क्लाइबर्न, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें