At Least 48 Killed In Russian Rocket Strike On Grocery Store In Ukraine - International news in Hindi यूक्रेन पर काल बनकर गरजी पुतिन की मिसाइल, ताबड़तोड़ अटैक में 48 लोगों की मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़At Least 48 Killed In Russian Rocket Strike On Grocery Store In Ukraine - International news in Hindi

यूक्रेन पर काल बनकर गरजी पुतिन की मिसाइल, ताबड़तोड़ अटैक में 48 लोगों की मौत

रूस ने एक के बाद एक कई बड़े हमले में यूक्रेन के कई इलाकों पर ड्रोन से निशाना साधा। रूस के हमले में 48 लोग मारे गए है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने चीफ ऑफ स्टॉफ ने इसकी पुष्टि की है।

Himanshu Tiwari एजेंसियां, कीवThu, 5 Oct 2023 07:17 PM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन पर काल बनकर गरजी पुतिन की मिसाइल, ताबड़तोड़ अटैक में 48 लोगों की मौत

रूस ने गुरुवार तड़के एक के बाद एक कई बड़े हमले में यूक्रेन के कई इलाकों पर निशाना साधा। जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई है। एफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में ग्रॉसरी स्टोर पर रूसी रॉकेट हमले में कम से कम 48 की मौत हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने खारकीव इलाके के एक गांव पर रूस के हमले में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की लगभग 50 यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में पश्चिमी सहयोगियों का समर्थन जुटाने के लिए स्पेन के दौरे पर हैं।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि देश की वायु सुरक्षा ने 29 ईरानी निर्मित ड्रोन में से 24 को नाकाम कर दिया। ये ड्रोन रूस ने दक्षिणी ओडेसा, मायकोलाइव और किरोवोह्राद क्षेत्रों में दागे थे। यूक्रेन के अधिकारियों ने जानमाल के किसी नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।  यह हमला तब हुआ जब जेलेंस्की यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (ईपीसी) के एक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिणी स्पेन के ग्रेनाडा पहुंचे। इसका गठन फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर किया गया था। 

उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे लिए अहम बात विशेष रूप से सर्दियों से पहले वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करना है और भागीदारों के साथ नए समझौतों का आधार पहले से ही मौजूद है।” पिछली सर्दियों के दौरान, रूस ने लगातार मिसाइल और ड्रोन हमलों से यूक्रेन की ऊर्जा प्रणाली और कई अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जिससे पूरे देश में लगातार बिजली कटौती शुरू हो गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।