Hindi Newsविदेश न्यूज़21 people killed in landslide at tourist campsite area on Malaysia capital Kuala Lumpur - International news in Hindi

मलेशिया में भूस्खलन से भारी तबाही, 21 लोगों की मौत और 12 के मलबे में दबे होने की आशंका

जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने शुक्रवार को बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में 'कैंपसाइट' पर भूस्खलन हुआ, जहां करीब 90 से अधिक लोग मौजूद थे।

Niteesh Kumar भाषा, बतांग कालीFri, 16 Dec 2022 07:32 PM
share Share

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में पर्यटक शिविर स्थल (कैंपसाइट) क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए भूस्खलन में 21 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि 12 अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। दमकल विभाग के प्रमुख ने बताया कि मृतकों में से 2 के शव 'आलिंगनबद्ध अवस्था' में मिले और ये मां-बेटी के शव बताए जा रहे हैं।

जिला पुलिस प्रमुख सुफियन अब्दुल्ला ने बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में 'कैंपसाइट' पर भूस्खलन हुआ, जहां करीब 90 से अधिक लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि घटना के समय लोग सोए हुए थे और उसी समय 'कैंपसाइट' से लगभग 30 मीटर ऊंची सड़क से पर्यटक स्थल पर मिट्टी गिर पड़ी और लगभग 3 एकड़ जगह इसकी चपेट में आ गई। अब्दुल्ला ने बताया कि 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

'कैंपसाइट' चलाने का नहीं था लाइसेंस 
अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि भूस्वामियों के पास 'कैंपसाइट' चलाने का लाइसेंस नहीं था। 'कैंपसाइट' ऐसे स्थान को कहते हैं, जहां लोग समय बिताने के लिए तंबू लगाकर रहते हैं। स्थानीय लोगों के बीच ऐसे स्थान काफी लोकप्रिय हैं। लियोंग जिम मेंग ने बताया कि वह और उसका परिवार एक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर जागे व 'कैंपसाइट' क्षेत्र में धरती हिलती महसूस हुई। उसने कहा, 'मेरा परिवार और मैं फंस गए क्योंकि मिट्टी से हमारा तंबू ढक गया। हम एक कार पार्किंग क्षेत्र में भागने में सफल रहे और तभी दूसरे भूस्खलन की आवाज सुनी।'
 
'हाल के दिनों में नहीं हुई थी भारी बारिश' 
मेंग ने कहा कि यह आश्चर्यजनक था क्योंकि हाल के दिनों में कोई भारी बारिश नहीं हुई है, केवल हल्की बूंदाबांदी हुई है। यह वर्तमान में मलेशिया में मानसून की बारिश का मौसम है। देश के विकास मंत्री नगा कोर मिंग ने कहा कि नदियों, झरनों और पहाड़ियों के पास स्थित सभी शिविर स्थल सुरक्षा आकलन करने के लिए एक सप्ताह बंद रहेंगे। राहत और बचाव कार्य में लगभग 400 कर्मी लगे हैं जिनकी मदद के लिए खोजी कुत्ते भी तैनात हैं। सेलांगोर के दमकल विभाग ने राहत और बचाव कार्य में जुटे कर्मियों की तस्वीरें पोस्ट कीं।

'आलिंगनबद्ध अवस्था' में मिले 2 शव 
समाचार पोर्टल 'फ्री मलेशियन टुडे' ने दमकल विभाग के प्रमुख नोराजम खमीस के हवाले से कहा कि अब तक मिले शवों में से 2 'आलिंगनबद्ध अवस्था' में मिले और माना जाता है कि वे मां-बेटी हैं। शुक्रवार देर रात घटनास्थल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मारे गए लोगों के साथ-साथ जीवित बचे लोगों के परिवारों को विशेष भुगतान की घोषणा की। नगा ने स्थानीय मीडिया से कहा कि 'कैंपसाइट' पिछले दो साल से अवैध रूप से चल रहा था और इसके संचालक को तीन साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें