Hindi Newsविदेश न्यूज़Sheikh Hasina and 96 others passport cancelled action taken by bangladesh govt

शेख हसीना के खिलाफ यूनुस सरकार का नया ऐक्शन, पूर्व PM समेत 97 के पासपोर्ट रद्द

शेख हसीना के खिलाफ मोहम्मद यूनुस सरकार ने नया ऐक्शन लिया है। पूर्व पीएम समेत 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं। अपहरण और हत्या समेत कई आपराधिक मामलों का हवाला देकर इन सभी पर कार्रवाई की गई है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

मोहम्मद यूनुस की अगुआई वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। मंगलवार को ढाका में अंतरिम सरकार ने इस फैसले की घोषणा की। यूसुफ सरकार ने शेख हसीना समेत 97 लोगों के पासपोर्ट रद्द किए। सरकार के हवाले से बताया गया कि देश में इन व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। इनमें से 22 व्यक्तियों पर कथित रूप से लोगों का अपहरण करने के आरोप हैं, जबकि 75 अन्य पर पिछले वर्ष बांग्लादेश में छात्र विरोध प्रदर्शनों के दौरान हत्याओं में शामिल होने का आरोप है।

यह घटनाक्रम अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) द्वारा शेख हसीना और 11 अन्य के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान अपहरण करने और हत्याओं के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी करने के ठीक एक दिन बाद हुआ है। न्यायाधिकरण ने हसीना सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके समक्ष पेश करने के लिए 12 फरवरी तक की समयसीमा तय की है।

अन्य आरोपी कौन हैं

यह आदेश 6 जनवरी को सुनवाई के दौरान जारी किया गया। अन्य आरोपियों में मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) तारिक अहमद सिद्दीकी, जो हसीना के रक्षा सलाहकार थे; पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बेनजीर अहमद 0और राष्ट्रीय दूरसंचार निगरानी केंद्र (एनटीएमसी) के पूर्व महानिदेशक जियाउल अहसन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:शेख हसीना के खिलाफ यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, एक और गिरफ्तारी वारंट हुआ जारी
ये भी पढ़ें:मेरे साथ गलत किया तब भी साथ; तस्लीमा ने लगाई हसीना की क्लास, यूनुस को भी लताड़ा

गौरतलब है कि शेख हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में बांग्लादेश में 230 से अधिक लोग मारे गए। जिससे सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों द्वारा जुलाई के मध्य में शुरू किए गए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद से मरने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई। हसीना ने पिछले वर्ष 5 अगस्त को देश छोड़ दिया था और भारत में शरण ली थी, तब से वे भारत में ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें