स्वस्थ बच्चे पैसा करो, हजारों के इनाम पाओ; 25 साल से कम की युवतियों के लिए इस देश में खास ऑफर
- रूस इन दिनों घटती आबादी और बूढ़ी होती जनसंख्या से जूझ रहा है। सरकार जनसंख्या को बढ़ाने के उपाय ढूंढ रही है। इस बीच सरकार ने देश की युवतियों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत स्वस्थ बच्चे पैदा करने के लिए सरकार उन्हें इनाम देगी।
बीते तीन साल से जंग की आग में जलते रूस की आबादी बूढ़ी हो रही है। रूस में मौजूदा जन्म दर की बात करे तो यह अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 में देश में सिर्फ 5,99,600 बच्चे पैदा हुए। यह संख्या 25 सालों में सबसे कम है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जुलाई 2024 में स्थिति को देश के भविष्य के लिए विनाशकारी बताया था। चीन और जापान जैसे देशों की तरह यहां भी हालात ठीक नहीं है और देश में जनसंख्या को बैलेंस करने के लिए सरकार रोज नए नए तरकीब लगा रही है। इसी कड़ी में घटते जन्म दर को बढ़ाने के लिए रूस के करेलिया की सरकार ने एक नए ऑफर की घोषणा की है।
सरकार ने कहा है कि वह परिवार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 25 साल से कम आयु की महिला छात्राओं को इनाम देगी। इसके तहत स्वस्थ बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को 1,00,000 रूबल यानी लगभग 81,000 रुपये दिए जाएंगे। द मॉस्को टाइम्स ने बताया कि इस यह इनाम लेने के लिए इच्छुक युवतियों को स्थानीय विश्वविद्यालय या कॉलेज में फुलटाइम स्टूडेंट होना चाहिए, उनकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए और करेलिया का निवासी होना चाहिए। कानून में यह भी लिखा गया है कि यह बोनस उन मांओं को नहीं दिया जाएगा जो मृत बच्चे को जन्म देती हैं।
गौरतलब है कि रूस के दूसरे क्षेत्र भी युवा महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। रूस में कम से कम 11 क्षेत्रीय सरकारें इस तरह की योजना चला रही है। वहीं रूस की केंद्र सरकार 2025 से पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को 677,000 रूबल यानी लगभग 6,150 डॉलर देने की घोषणा की है। इसके अलावा दूसरी बार मां बनने वाली महिलाओं को लगभग 8,130 डॉलर की राशि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।