Hindi Newsविदेश न्यूज़Russian missile strike on Zelensky hometown kills three amid US talks

कूटनीति करते रहे यूक्रेन-अमेरिका इधर जेलेंस्की के घर के पास रूस का बड़ा हमला, 3 की मौत

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें चिट्ठी लिखकर शांति वार्ता को एक बार फिर शुरू करने पर हामी भरी है। इस बीच जेलेंस्की के गृहनगर पर रूसी मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। दर्जनों लोग घायल हैं।

Jagriti Kumari एएफपीThu, 6 March 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
कूटनीति करते रहे यूक्रेन-अमेरिका इधर जेलेंस्की के घर के पास रूस का बड़ा हमला, 3 की मौत

रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन सालों से लगी जंग की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने इस जंग को एक दिन में खत्म कराने का दावा किया था, अब तक ज्यादा कुछ नहीं कर पाए है। हाल ही में ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की साथ वाइट हाउस में हुई बहस के बाद यूक्रेन को सैन्य सहायता ना भेजने की घोषणा कर यूक्रेन पर दबाव जरूर बनाया है, हालांकि शांति अब तक स्थापित नहीं हो पाई है। इन सब के बीच रूस ने बुधवार को जेलेंस्की के गृहनगर में बड़ा हमला किया है।

अधिकारियों ने बताया है कि बुधवार रात एक होटल में रूसी मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस हमले में 31 लोग घायल हुए हैं जिनमें से लगभग आधे की हालत गंभीर है। अधिकारियों के मुताबिक, “बुधवार रात मिसाइल हमले के कारण क्रिवी रिग में तीन लोगों की मौत हो गई। परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। 31 लोग घायल हैं। कई की हालत गंभीर है।”

ये भी पढ़ें:युद्ध में नई हथियार बनी मधुमक्खी! यूक्रेन के सैनिकों ने रूसियों पर किया इस्तेमाल
ये भी पढ़ें:यूक्रेन को कोई मदद नहीं! सैन्य मदद रोकने के बाद ट्रंप ने दिया एक और झटका
ये भी पढ़ें:ट्रंप-जेलेंस्की विवाद के बाद बड़ा मोड़, शांति वार्ता के लिए तैयार US-यूक्रेन
ये भी पढ़ें:US शांति कराने में जुटा, इस बीच रूस के हमले में गुल हुई यूक्रेन की बत्ती; दो मरे

बता दें कि क्रिवी रिग रूसी बॉर्डर से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है और युद्ध शुरू होने से पहले यहां 6,00,000 से अधिक लोग रहते थे। अधिकारियों ने बताया कि हमला भीषण था। इस दौरान होटल के अलावा 14 अपार्टमेंट, एक डाकघर, लगभग दो दर्जन कारें, एक सांस्कृतिक संस्थान और 12 दुकानें भी बर्बाद हो गईं। वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया कि उत्तर में हुए एक और हमले में एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।