Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump cuts intelligence sharing for Ukraine amid ongoing tensions

यूक्रेन को कोई मदद नहीं! सैन्य मदद रोकने के बाद ट्रंप ने दिया एक और झटका, जेलेंस्की पर बढ़ा दबाव

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वाइट हाउस में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की थोड़े नरम जरूर पड़े हैं और उन्होंने कहा है कि वह शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। हालांकि अमेरिका ने इस बीच यूक्रेन को एक और झटका दे दिया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
यूक्रेन को कोई मदद नहीं! सैन्य मदद रोकने के बाद ट्रंप ने दिया एक और झटका, जेलेंस्की पर बढ़ा दबाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बीते दिनों वाइट हाउस में हुई गरमा-गरम बहस ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। जहां एक तरफ अब जेलेंस्की को इस बातचीत को पूरा ना करने का ‘पछतावा’ है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति रुकने में मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। सैन्य सहायता रोकने की घोषणा के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को एक और झटका दिया है। अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है। इससे जेलेंस्की पर रूस के साथ शांति समझौता करने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है।

बुधवार को खुफिया विभाग के अधिकारी जॉन रैटक्लिफ ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका अब यूक्रेन के साथ कोई भी खुफिया जानकारी साझा नहीं करेगा। रैटक्लिफ ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क से कहा, "सैन्य और खुफिया मोर्चे पर यह जरूरी था।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। हम वहां शांति स्थापित करना चाहते हैं लेकिन इस बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर चीजों की आवश्यकता है।"

नहीं मिलेगी खुफिया इनपुट

स्थिति से परिचित एक सूत्र ने बताया है कि ट्रंप प्रशासन ने सभी तरह की मदद को रोक दिया है। इसमें रूस के ठिकानों पर हमला करने के लिए इकट्ठा किया जाने वाला डेटा भी शामिल है। एक अन्य सूत्र ने कहा है कि खुफिया जानकारी साझा करने में केवल आंशिक रूप से कटौती की गई है। बता दें कि शुक्रवार को ओवल ऑफिस ने हुई बैठक के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वालीं अमरीकी सैन्य सहायता पर भी रोक लगा दी थी। हालांकि वाइट हाउस ने कहा है कि वह अपने फैसलों पर पुनर्विचार कर रहा है और दोनों देशों के बीच खनिज सौदे पर बातचीत जारी है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप-जेलेंस्की विवाद के बाद बड़ा मोड़, शांति वार्ता के लिए तैयार US-यूक्रेन
ये भी पढ़ें:US शांति कराने में जुटा, इस बीच रूस के हमले में गुल हुई यूक्रेन की बत्ती; दो मरे
ये भी पढ़ें:US ने यूक्रेन पर पानी की तरह बहाया पैसा, ट्रंप ने रोकी सैन्य सहायता; क्या असर

यूक्रेन को बड़ा झटका

जानकारों की माने तो अमेरिका की खुफिया एजेंसियों से मदद ना मिलना यूक्रेन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। ट्रंप जेलेंस्की पर दबाव बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को ट्रंप ने कहा है कि उन्हें जेलेंस्की से एक चिट्ठी मिली है जिसमें यूक्रेनी नेता ने कहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं। वहीं जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि इस मुद्दे पर सकारात्मक प्रगति हुई है और दोनों देशों के अधिकारी जल्द ही फिर से मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें