यूक्रेन युद्ध में नया हथियार बना ‘मधुमक्खी का छत्ता’! कीव के सैनिकों ने रूसियों के ऊपर फेंका
- Russia ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूक्रेन सैनिक गोला-बारूद की जगह रूसी सैनिकों के ऊपर मधुमक्खी के जरिए हमला करते नजर आ रहे हैं।

यूक्रेन-रूस युद्ध पिछले तीन सालों से लगातार जारी है। दोनों तरफ की सेनाओं ने इस युद्ध में तरह-तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया है। हाल ही में एक यूक्रेनी सैनिकों की एक नई वीडियो सामने आई है। इसमें यूक्रेनी सैनिक गोला-बारूद खत्म होने पर एक नई तरह की रणनीति बनाते हैं और पास के ही मधुमक्खी के छत्ते का इस्तेमाल हथियार के रूप में करते हैं।
एक टेलीग्राम चैनल के मुताबिक यह वीडियो पोक्रिवस्क शहर के एक ग्रामीण इलाके की है। ड्रोन के जरिए बनाई गई इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रूसी सैनिक एक तहखाने में छिपे होते हैं। उसी समय वहां पर यूक्रेनी सैनिक आ जाते हैं। वह मधुमक्खियों के छत्तों की जांच करते हैं और फिर उन्हें उठाकर तहखाने की तरफ भागते हैं। इसके बाद वह एक छेद के जरिए छत्ते को तहखाने में फेंक देते हैं और वहां से भाग जाते हैं। हालांकि वीडियो में रूसी सैनिकों को वहां से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि यूक्रेनी सेना के पास जब गोला-बारूद खत्म हो गए तो उन्होंने मधुमक्खियों का उपयोग करना शुरू कर दिया। यह पहली बार है जब इस युद्ध में कीड़ों का उपयोग किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऐसे में लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
रूस-यूक्रेन युद्ध पिछले तीन सालों से लगातार जारी है। हालांकि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन की मदद करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि यूक्रेन यूरोप के सहारे कब तक इस युद्ध में टिका रहता है। हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिमी देशों से हथियारों की आपूर्ति समय पर न होने के कारण यूक्रेन हल्के ड्रोन्स की सहायता से रूसी सेना और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले कर रहा है। लंबी दूरी की मिसाइलें न मिलने के बाद भी यूक्रेन अपने तेज ड्रोन्स की मदद से रूस को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।