Hindi Newsविदेश न्यूज़Russia Ukraine war update Zelensky shows his attitude on peace deal between Trump and Putin

मैं नहीं मानूंगा; ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाले यूक्रेन शांति समझौते पर जेलेंस्की ने दिखाए तेवर

  • Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि हमारे बिना अगर कोई बातचीत होती है तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे। हम किसी भी कीमत पर ऐसा कोई समझौता स्वीकार नहीं कर सकते जो पुतिन की योजना के मुताबिक हो।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
मैं नहीं मानूंगा; ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाले यूक्रेन शांति समझौते पर जेलेंस्की ने दिखाए तेवर

पिछले लगभग तीन साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्ष विराम की चर्चा तेज हो गई है। अमेरिका में सत्ता बदलने के साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन की नीति को परिवर्तित करते हुए रूस के साथ शांति के लिए बातचीत करना शुरू कर दिया है। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने इन दोनों नेताओं के बीच हुई किसी भी पीस डील को मानने से इनकार कर दिया है। जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को शामिल किए बिना अगर कोई पीस डील होती है तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे।

गुरुवार को रूसी अधिकारियों ने पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने के लिए जल्दी ही राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। अमेरिका के रुख में बदलाव के बाद अब शांति समझौते की बॉल पुतिन के पाले में है। अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस शांति समझौते पर बातचीत को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत की तारीख भले ही सामने नहीं आई हो लेकिन इसने वैश्विक राजनीति में सरगर्मी तेज कर दी है। इस मुलाकात को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि सबसे मुख्य बात यह है कि हम इस युद्ध में सब कुछ रूस के प्लान के मुताबिक नहीं चलने दे सकते। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र देश के रूप में हम इसे स्वीकार नहीं कर सकते कि हमारे बिना कोई भी समझौता किया जाए।

ये भी पढ़ें:PM मोदी संग मीटिंग से पहले ट्रंप ने बढ़ाई बेचैनी, कहा- आज बड़ा दिन; क्या मायने
ये भी पढ़ें:..तो मिडिल-ईस्ट में आग लग जाएगी; ट्रंप के गाजा प्लान पर अरब नेताओं की नसीहत

मीडिया से बात करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अपने सभी साझेदारों और मित्र राष्ट्रों से स्पष्ट तौर पर कह देना चाहता हूं कि यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी भी द्विपक्षीय वार्ता को हम स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति से मेरी बातचीत हुई थी। उस दौरान उन्होंने कहा कि वह मुझसे और पुतिन से एक ही समय में बात करना चाहते हैं। इस पूरी बातचीत में उन्होंने कहीं नहीं कहा कि पुतिन और रूस उनकी प्राथमिकता हैं। मैं आज भी उनके शब्दों का भरोसा करता हूं। हमारे लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें