Hindi Newsविदेश न्यूज़russia massive attack in ukraine on Christmas more than 170 air strike

पुतिन ने क्रिसमस पर जानबूझकर यूक्रेन को दहलाया, जेलेंस्की का दावा- 170 से ज्यादा एयर स्ट्राइक

  • जेलेंस्की ने एक बयान में दावा किया है कि रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 70 से ज्यादा मिसाइलें और 100 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया। आरोप लगाया कि रूस ने जानबूझकर क्रिसमस पर यूक्रेन को दहलाया।

Gaurav Kala एपी, कीवWed, 25 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

रूस की व्लादिमीर पुतिन सरकार ने क्रिसमस पर जानबूझकर यूक्रेन पर सैकड़ों एयर स्ट्राइक की हैं। रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन की विद्युत प्रणाली को निशाना बनाते हुए बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक बयान में दावा किया है कि रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 70 से ज्यादा मिसाइलें और 100 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया। यूक्रेन रक्षा प्रणाली ने रूस की 59 मिसाइल और 54 ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया था।

यूक्रेन ने रूसी हमले को बताया अमानवीय

यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री साइबिहा ने कहा कि एक रूसी मिसाइल मोल्दोवन और रोमानियाई हवाई क्षेत्र से गुजरी। जेलेंस्की ने कहा, “पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस का दिन चुना। इससे अधिक अमानवीय क्या हो सकता है?’’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन कम से कम 50 मिसाइलों और बड़ी संख्या में ड्रोन को मार गिराने में सफल रहा।

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने फेसबुक पर दिए एक बयान में कहा कि रूस ने फिर से ‘‘ऊर्जा अवसंरचना पर बड़े पैमाने पर हमला किया है।’’ हालुशेंको ने कहा, ‘‘(बिजली) वितरण प्रणाली संचालक ने बिजली प्रणाली को हुई क्षति के प्रभाव को सीमित करने के लिए खपत न्यूनतम करने के उपाय किए हैं। जैसे ही सुरक्षा स्थिति अनुकूल होगी विद्युतकर्मी नुकसान का आकलन करेंगे।’’

यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी डीटीईके ने कहा कि रूस ने बुधवार सुबह उसके एक ताप विद्युत संयंत्र पर हमला किया। इसने बताया कि इस वर्ष यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर रूस का यह 13वां हमला है।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन ने किम जोंग के 3000 सैनिकों को मार डाला; जेलेंस्की का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें:सुसाइड ड्रोन और खूंखार सैनिकों की टोली रूस भेजेंगे किम जोंग, बदला लेने की तैयारी

डीटीईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्सिम टिमचेंको ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘क्रिसमस मना रहे लाखों शांतिप्रिय लोगों को भीषण सर्दी में बिजली से वंचित करना एक पथभ्रष्ट और शैतानी कार्य है, जिसका जवाब दिया जाना चाहिए।’’ क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने टेलीग्राम पर कहा कि खारकीव को निशाना बनाकर कम से कम सात हमले किए गए, जिससे शहर में जगह-जगह आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं।

खारकीव के मेयर इहोर तेरखोव ने कहा, “खारकीव बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले की चपेट में है। शहर में सिलसिलेवार विस्फोट हुए और अभी भी शहर की दिशा में बैलिस्टिक मिसाइल उड़ रही हैं। सुरक्षित स्थानों पर रहें।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें