Hindi Newsविदेश न्यूज़Qatar warns not to get too excited about Gaza ceasefire negotiations with Israel

ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए, गाजा में युद्धविराम समझौते को लेकर कतर ने चेताया

  • समझौते को साकार करने के प्रयास तेज हो गए हैं। यह समझौता 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और युद्धविराम को लेकर हो रहा है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दोहाTue, 14 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on

दोहा में कतर के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम मानते हैं कि हम अंतिम चरण में हैं... हमें उम्मीद है कि यह जल्द ही एक समझौते की ओर ले जाएगा। लेकिन जब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती, हमें ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए।" अंसारी ने बताया कि हाल के हफ्तों में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच बड़ी बाधाएं हल की गई हैं, जो अब तक किसी समझौते में रुकावट डाल रही थीं।

संयुक्त प्रयासों से समझौता पास

कतर, मिस्र और अमेरिका ने मिलकर इस समझौते को साकार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। यह समझौता 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई और युद्धविराम को लेकर हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को घोषणा की कि यह समझौता "अंतिम चरण" में है। वहीं, कतर ने कहा कि युद्धविराम पर सहमति होते ही इसे तुरंत लागू किया जाएगा।

घातक संघर्ष का आंकड़ा

7 अक्टूबर को हमास के हमले में 1,210 लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकांश नागरिक थे। इस हमले के दौरान 251 लोग बंधक बना लिए गए थे, जिनमें से 34 की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 94 अभी भी गाजा में कैद हैं। गाजा में इजरायली सैन्य हमलों में अब तक 46,645 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश नागरिक बताए जा रहे हैं।

तीन चरणों का प्रस्तावित मसौदा समझौता

तीन चरण का समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा निर्धारित रूपरेखा पर आधारित और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा समर्थित है। इसकी शुरुआत छह सप्ताह की अवधि में 33 बंधकों की क्रमिक रिहाई के साथ शुरू होगी, जिसमें महिलाएं, बच्चे, वृद्ध और घायल नागरिक शामिल हैं। इजराइली बंधकों की रिहाई संभावित रूप से इजरायल द्वारा कैद सैकड़ों फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों के बदले में होगी।

पहला चरण: 42-दिन के युद्धविराम के दौरान 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बीमार लोग शामिल होंगे।

इजराइली सैनिकों की वापसी: गाजा के उत्तरी हिस्से से इजरायली सैनिक वापस जाएंगे और विस्थापित गाजा निवासियों को अपने घर लौटने दिया जाएगा।

दक्षिणी गाजा से सैनिकों की वापसी: नेतजारिम और फिलाडेल्फी कॉरिडोर से सैनिक हटेंगे।

इजरायल 1,000 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जबकि सैकड़ों आतंकवादियों को शुरुआती चरण में छोड़ा जाएगा।

इस प्रथम, 42 दिवसीय चरण के दौरान, इजरायली सेना जनसंख्या केन्द्रों से हट जाएंगी, फलस्तीनियों को उत्तरी गाजा में अपने घरों को लौटने दिया जाएगा तथा मानवीय सहायता में वृद्धि होगी, तथा प्रतिदिन लगभग 600 ट्रक वहां पहुंचेंगे। इसके तहत दूसरे चरण के विवरण पर पहले चरण के दौरान बातचीत की जानी चाहिए। मिस्र के अधिकारी ने बताया कि हालांकि, तीनों मध्यस्थों ने हमास को मौखिक गारंटी दी है कि वार्ता योजनानुसार जारी रहेगी और वे पहले चरण के समाप्त होने से पहले दूसरे और तीसरे चरण को लागू करने के लिए एक समझौते के लिए दबाव डालेंगे।

अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि वे 20 जनवरी को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौते पर पहुंच सकते हैं, जिनके मध्यपूर्व दूत वार्ता में शामिल हुए हैं। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने मंगलवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि जारी वार्ता सकारात्मक और उपयोगी है, हालांकि उन्होंने संवेदनशील वार्ता के विवरण देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम समझौते के सबसे करीब पहुंच गये हैं।’’ इस बीच, हमास ने एक बयान में कहा कि वार्ता अपने “अंतिम चरण” पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:हमास पड़ा नरम तो इजरायल भी दिखाएगा रहम, अब थमने जा रही जंग; कैसे हुई डील
ये भी पढ़ें:गाजा युद्ध में बड़ा मोड़, 34 इजरायली बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हमास

राजनीतिक विवाद जारी

इजरायली वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच ने युद्धविराम समझौते का विरोध करते हुए कहा कि वह किसी भी ऐसे समझौते को अस्वीकार करेंगे जो गाजा में सैन्य कार्रवाई रोकने की बात करता हो। इसी बीच, गाजा में रातभर हवाई हमले और गोलाबारी जारी रही। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 61 लोगों की मौत हुई है।

युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयास जारी हैं। हालांकि, इसराइल और हमास के बीच प्रमुख विवाद अभी भी बने हुए हैं। आने वाले दिनों में इस ऐतिहासिक समझौते पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें