Hindi Newsविदेश न्यूज़Prediction 2025 Man who predicted Coronavirus Says This Year Third World War

जिसने कोरोना वायरस पर की थी सटीक भविष्यवाणी, उसने कहा- इस साल तीसरा विश्व युद्ध...

  • Prediction 2025: 38 वर्षीय औजुला लंदन स्थित हिप्नोथेरिपिस्ट और एस्ट्रोलॉजर हैं। अब औजुला ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर हैरान करने वाली भविष्यवाणी कर दी है और कहा है कि इस साल के मध्य तक इसकी शुरुआत हो सकती है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, लंदनThu, 9 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on

2025 Prediction: नए साल की शुरुआत हुए कई दिन बीत चुके हैं। लोग अपने-अपने लक्ष्यों को पाने की कोशिश में लग गए हैं। हर साल की तरह इस साल के लिए भी जाने-माने लोगों ने भविष्यवाणियां की हैं। अतीत में नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां एकदम सटीक साबित हुई हैं। इसी तरह एक एस्ट्रोलॉजर निकोलस औजुला ने चौंकाने वाले दावे किए हैं। औजुला की भी कई भविष्यवाणियां सटीक हो चुकी हैं। वह वही शख्स हैं, जिन्होंने कोविड-19 के बारे में पहले ही बता दिया था। इसके साथ ही, डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में जीत की भी सही भविष्यवाणी कर चुके हैं। अब औजुला ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर हैरान करने वाली भविष्यवाणी कर दी है और कहा है कि इस साल के मध्य तक इसकी शुरुआत हो सकती है।

38 वर्षीय औजुला लंदन स्थित हिप्नोथेरिपिस्ट और एस्ट्रोलॉजर हैं। औजुला की भविष्यवाणी है कि साल 2025 में लोग एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति कम दिखाएंगे। हिंसा और बुरे काम काफी बढ़ जाएंगे। धर्म और राष्ट्रवाद को लेकर कई तरह की हिंसक घटनाएं देखने को मिलेंगी। उन्होंने इस साल के मध्य में तीसरे विश्व युद्ध के शुरू होने की भी भविष्यवाणी की है। भले ही दुनिया में इस समय कई देशों के बीच युद्ध चल रहा है, लेकिन तीसरा विश्व युद्ध कब शुरू होगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अभी रूस और यूक्रेन व इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है।

औजुला ने इस साल के लिए जो एक और भविष्यवाणी की है, वह इंसानों के अंगों को लेकर है। उन्होंने कहा है कि इस इंसानों के अंग लैब में बनाने की शुरुआत हो जाएगी। साल 2025 में दुनिया विज्ञान में क्रांतिकारी प्रगति के साथ-साथ पारंपरिक मूल्यों की वापसी देखेगी। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि पर्यावरण को जो लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं, उसकी वजह से पृथ्वी बदला लेगी। क्लाइमेट चेंज और एस्क्ट्रीम वेदर इवेंट्स मानवता के लिए खतरा पैदा करेंगे।

ये भी पढ़ें:बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने की हैं एक जैसी भविष्यवाणी, जानकर हो जाएंगे हैरान!
ये भी पढ़ें:इस साल ये 5 राशियां जमकर कमाएंगी पैसा, बाबा वेंगा ने की है भविष्यवाणी

बता दें कि औजुला की भविष्यवाणी कुछ बाबा वेंगा से मिलती-जुलती है। बाबा वेंगा ने भी दावा किया है कि रिसर्चर्स लैब में इंसानों के अंगों को बनाने की शुरुआत कर देंगे। साथ ही, बाबा वेंगा ने यह भी भविष्यवाणी की है कि साल 2025 में यूरोप में बड़ा युद्ध होगा, जिससे मानवता को नुकसान पहुंचेगा। बाबा वेंगा अतीत में 2004 की सुनामी, 9/11 आतंकी हमला, प्रिंसेस डायना की डेथ समेत कई भविष्यवाणियां कर चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें