अमेरिका में एक और विमान हादसा, उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही लगी आग, मौतों की आशंका
- राज्य के गवर्नर जोश शापिरो ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। यह हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ।
अमेरिका में एक और विमान दुर्घटना की खबर है। पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उससे आग की लपटें निकलने लगीं। विमान में करीब 2 लोग सवार थे जिनके मारे जाने की आशंका है। राज्य के गवर्नर जोश शापिरो ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। यह हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। दुर्घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उसने दिख रहा है कि कुछ घरों में भी आग लगी हुई है। दमकल विभाग की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
हाल ही में अमेरिका में लगभग 25 वर्ष में हुई सबसे घातक विमान दुर्घटना के बाद आज यह खबर आई है। घटना बुधवार रात को उस समय हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342, हवाई अड्डे के पास पहुंचते ही सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गई। रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर सेना के हेलीकॉप्टर और यात्री विमान के बीच हुई टक्कर में 67 लोगों की मौत हो गई। अब तक 40 से अधिक शव बरामद किये जा चुके हैं। विमान दुर्घटना की जांच में कई महीने लग सकते हैं। संघीय जांचकर्ताओं ने कहा कि वे इसके कारणों के बारे में अटकलें नहीं लगाएंगे।
बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सेना का विमान दुर्घटना के समय बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा था। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मंच पर शुक्रवार सुबह एक पोस्ट में कहा, ‘यह 200 फुट की सीमा से कहीं अधिक था। इसे समझना बहुत जटिल नहीं है।’ राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उस दिन आई है जब उन्होंने वाणिज्यिक विमान के साथ हवा में हुई टक्कर में शामिल अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर पायलट की कार्रवाई पर सवाल उठाया था। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ऊंचाई दुर्घटना का एक कारण थी। पेंटागन प्रमुख पीट हेगसेथ ने अमेरिकी सेना के प्रशिक्षण की निरंतरता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।