वहां तैराकी करने जाऊँ? विमान हादसे की जगह पर जाने के सवाल का डोनाल्ड ट्रंप ने दिया जवाब
- Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति ने विमान हादसे वाली जगह पर जाने को लेकर सवाल को लेकर कहा कि घटना स्थल पर पानी है। क्या मैं वहां पर तैराकी करने जाऊँगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 40 शव निकाले जा चुके हैं।
अमेरिका में एक यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर से हुए हादसे के बाद राष्ट्पति ट्रंप ने मीडिया से बात की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह घटना स्थल का दौरा करेंगे तो ट्रंप ने इस सवाल का जवाब अपने अंदाज में देते हुए कहा कि क्या चाहती हो मैं वहां पर तैराकी करने के लिए जाऊं। घटनास्थल पर ट्रंप का दिया गया यह व्यंग्यात्मक जवाब लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
गुरुवार को इस विमान हादसे को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या आप घटनास्थल पर जाएंगे। ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मेरी यात्रा करने की योजना है लेकिन घटनास्थल की नहीं। घटना स्थल क्या है पानी है.. क्या हम वहां पर तैराकी करने के लिए जाएं। ट्रंप की इस प्रतिक्रिया का सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ। लोगों ने उन्हें हार्टलैस बताते हुए कहा कि इतने लोगों की जान चली गई है और राष्ट्रपति व्यंग कर रहे हैं। एक यूजर ने इस ट्रंप की इस प्रतिक्रिया को संवेदनहीन बताया और कहा कि उन्हें लोगों के प्रति थोड़ी सहानुभूति दिखानी चाहिए । वहीं एक ने ऐसी गंभीर परिस्थिति में ऐसा बिना मतलब का सवाल पूछने के लिए पत्रकार पर भी आरोप लगाया।
टकराव के कारण हुए इस हादसे में विमान में सवार 67 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारी लगातार इस हादसे को लेकर जांच कर रहे हैं और आने वाले हफ्तों में इसका प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है । सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कुल 40 शव बरामद किए जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।