ये हैं अमेरिका में हुए 10 दर्दनाक विमान हादसे, एक ने तो दहला दी थी पूरी दुनिया
- अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन बोर्ड और एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2001 से फरवरी 2009 के बीच देश में 10 भीषण विमान दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई।
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात रोनाल्ड रिगन एयरपोर्ट एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। इस दौरान अमेरिकन एयरलाइंस के एक यात्री विमान की टक्कर अमेरिकी सेना के एक हेलिकॉप्टर से हो गई। अब तक 28 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यह घटना अमेरिका के उन घातक हवाई हादसों की एक और कड़ी है, जिन्होंने दुनिया को झकझोर कर रख दिया। अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन बोर्ड और एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2001 से फरवरी 2009 के बीच देश में 10 भीषण विमान दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई। आइए, उन दर्दनाक हादसों पर एक नजर डालते हैं...
1. बफेलो प्लेन हादसा (2009)
13 फरवरी 2009 को न्यूयॉर्क के बफेलो में कोल्गन एयर का एक विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 49 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति भी मारा गया।
2. लेक्सिंगटन प्लेन हादसा (2006)
केंटकी के लेक्सिंगटन एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त कॉमएयर एयरलाइंस का एक विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 50 में से 49 यात्रियों की जान चली गई।
3. मियामी प्लेन हादसा (2005)
फ्लोरिडा के मियामी एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय चक्स ओशन एयरवेज का एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें सभी 20 यात्रियों की मौत हो गई।
4. कर्क्सविल प्लेन हादसा (2004)
मिज़ोरी के कर्क्सविल में कॉरपोरेट एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 15 में से 13 यात्रियों की मौत हो गई।
5. शार्लोट प्लेन हादसा (2003)
नॉर्थ कैरोलाइना के शार्लोट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यूएस एयरवेज का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में मौजूद सभी 21 लोगों की मौत हो गई।
6. जेएफके एयरपोर्ट प्लेन हादसा (2001)
नवंबर 2001 में न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 260 यात्रियों समेत नीचे मौजूद 5 लोगों की भी मौत हो गई।
7. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमला - पहला प्लेन हादसा (2001)
11 सितंबर 2001 को अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट, न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से टकरा गई। इसे आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। इस भयानक हमले में 92 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि इमारत में मौजूद लगभग 1,600 लोग भी मारे गए।
8. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमला - दूसरा प्लेन हादसा (2001)
उसी दिन, यूनाइटेड एयरलाइंस की दूसरी फ्लाइट भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साउथ टॉवर से टकरा गई। इसमें 65 यात्रियों की मौत हो गई, साथ ही इमारत और नीचे मौजूद करीब 900 लोगों की जान चली गई।
9. पेंटागन प्लेन हादसा (2001)
11 सितंबर 2001 को वाशिंगटन-डलास एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस का एक हाईजैक विमान पेंटागन (अमेरिकी रक्षा मुख्यालय) से टकरा गया। इस हादसे में विमान में मौजूद सभी 64 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि पेंटागन में तैनात 125 लोग भी मारे गए।
10. पेंसिल्वेनिया प्लेन हादसा (2001)
इसी दिन, यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट पेंसिल्वेनिया के एक मैदान में क्रैश हो गई। इसे भी आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था, इस हादसे में विमान में सवार सभी 44 लोग मारे गए। एक के बाद एक हुए इन प्लेन हादसों ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।