आतंकियों की मौत पर रो रहा पाक, हिला सियासी तबका; बिलबिलाते दिखे बिलावल भुट्टो जरदारी
भारत की सर्जिकल कामयाबी से तिलमिलाया पाकिस्तान अब धमकी और बयानबाजी के सहारे अपनी नाकामी छुपा रहा है। पाक संसद में बिलावल भुट्टो की ताजा चीख-चिल्लाहट इसका सबूत है।

ऑपरेशन सिंदूर की धमाकेदार कामयाबी ने पाकिस्तान की रीढ़ हिला दी है। 25 मिनट के भीतर भारत ने 24 मिसाइलें दागकर आतंक के 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, और अब इस जबरदस्त झटके से पाकिस्तान का सियासी तबका तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के इस सटीक ऑपरेशन को कायर हमला बताते हुए संसद में जहरीले बयान दिए हैं।
भारत के ऐक्शन से बिलबिलाए बिलावाल
बिलावल ने नेशनल असेंबली में कहा कि “पाकिस्तान को जवाब देने का पूरा हक है और भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।” उन्होंने पाहलगाम हमले पर अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की और ये तक कह डाला कि ये 2003 नहीं है कि मुसलमानों को यूं ही आतंकवादी कह दिया जाए।
साफ है कि बिलावल की यह बोखलाहट भारत के एकतरफा सैन्य कौशल से उपजे डर का नतीजा है। खुद को मजलूम दिखाने की कोशिश करते हुए आतंकियों की मौत पर बिलावल ने कहा कि इनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान की जमीन से पलने वाला आतंक अब उसके ही गले की हड्डी बन चुका है, और भारत अब उसे बख्शने के मूड में नहीं।
पाक दे रहा बेतुकी धमकियां
बिलावल की इन बेतुकी धमकियों के बावजूद पाकिस्तान में अब तक कोई ठोस सैन्य या रणनीतिक प्रतिक्रिया नहीं दिखी है। वहीं भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह साफ संदेश दे दिया है कि आतंक का ठिकाना कहीं भी हो, भारत उसे ढूंढकर तबाह करेगा चाहे वह पाकिस्तान की सरजमीं हो या पीओके का इलाका हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।