Pakistan is crying over the death of terrorists political class is shaken Bilawal Bhutto Zardari was seen crying आतंकियों की मौत पर रो रहा पाक, हिला सियासी तबका; बिलबिलाते दिखे बिलावल भुट्टो जरदारी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan is crying over the death of terrorists political class is shaken Bilawal Bhutto Zardari was seen crying

आतंकियों की मौत पर रो रहा पाक, हिला सियासी तबका; बिलबिलाते दिखे बिलावल भुट्टो जरदारी

भारत की सर्जिकल कामयाबी से तिलमिलाया पाकिस्तान अब धमकी और बयानबाजी के सहारे अपनी नाकामी छुपा रहा है। पाक संसद में बिलावल भुट्टो की ताजा चीख-चिल्लाहट इसका सबूत है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
आतंकियों की मौत पर रो रहा पाक, हिला सियासी तबका; बिलबिलाते दिखे बिलावल भुट्टो जरदारी

ऑपरेशन सिंदूर की धमाकेदार कामयाबी ने पाकिस्तान की रीढ़ हिला दी है। 25 मिनट के भीतर भारत ने 24 मिसाइलें दागकर आतंक के 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया, और अब इस जबरदस्त झटके से पाकिस्तान का सियासी तबका तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के इस सटीक ऑपरेशन को कायर हमला बताते हुए संसद में जहरीले बयान दिए हैं।

भारत के ऐक्शन से बिलबिलाए बिलावाल

बिलावल ने नेशनल असेंबली में कहा कि “पाकिस्तान को जवाब देने का पूरा हक है और भारत को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।” उन्होंने पाहलगाम हमले पर अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की और ये तक कह डाला कि ये 2003 नहीं है कि मुसलमानों को यूं ही आतंकवादी कह दिया जाए।

साफ है कि बिलावल की यह बोखलाहट भारत के एकतरफा सैन्य कौशल से उपजे डर का नतीजा है। खुद को मजलूम दिखाने की कोशिश करते हुए आतंकियों की मौत पर बिलावल ने कहा कि इनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान की जमीन से पलने वाला आतंक अब उसके ही गले की हड्डी बन चुका है, और भारत अब उसे बख्शने के मूड में नहीं।

ये भी पढ़ें:आतंक पर भारत का हमला जायज, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले ब्रिटिश पूर्व PM ऋषि सुनक
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाक, LoC पर कर रहा दनादन फायरिंग; अब तक 15 की मौत
ये भी पढ़ें:हम सरकार और सेना के साथ, हर कदम का समर्थन; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले खरगे-राहुल

पाक दे रहा बेतुकी धमकियां

बिलावल की इन बेतुकी धमकियों के बावजूद पाकिस्तान में अब तक कोई ठोस सैन्य या रणनीतिक प्रतिक्रिया नहीं दिखी है। वहीं भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह साफ संदेश दे दिया है कि आतंक का ठिकाना कहीं भी हो, भारत उसे ढूंढकर तबाह करेगा चाहे वह पाकिस्तान की सरजमीं हो या पीओके का इलाका हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।