₹10.44 लाख की कार और ₹1.90 लाख का डिस्काउंट! मई में इस सेडान को खरीदने का मौका चूक ना जाए
इस कार को खरीदने पर स्क्रैपेज बोनस का भी फायदा मिलेगा। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपए है। इस कार को GT लाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, स्पोर्ट और क्रोम वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी कारों पर मिलने वाले मई डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी लग्जरी सेडान वर्टूस पर भी 1.90 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस कार को खरीदने पर स्क्रैपेज बोनस का भी फायदा मिलेगा। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपए है। इस कार को GT लाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, स्पोर्ट और क्रोम वैरिएंट में खरीद सकते हैं। बता दें कि ग्लोबल NCAP में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। चलिए वर्टूस के सभी वैरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।
वर्टूस GT लाइन 1.0L TSI AT पर कंपनी 80,000 रुपए का डिस्काउंट और 20,000 रुपए स्क्रैपेज बोनस दे रही है। वर्टूस GT प्लस क्रोम 1.5L TSI DSG पर 1.30 लाख, वर्टूस GT प्लस स्पोर्ट 1.5L TSI DSG पर 1.35 लाख, वर्टूस हाइलाइन 1.0L TSI AT पर 1.90 लाख, वर्टूस टॉपलाइन 1.0L TSI AT पर 1.90 लाख, वर्टूस स्पोर्ट पर 1.35 लाख और वर्टूस क्रोम पर 1.90 लाख का डिस्काउंट दे रही है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Volkswagen Virtus
₹ 11.56 - 19.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
फॉक्सवैगन वर्टूस की कीमत और स्पेसिफिकेशंस
इसमें 1.0L TSI और 1.5L TSI EVO इंजन का ऑप्शन मिलेगा। 1.0L TSI इंजन 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन और 1.5L TSI EVO इंजन 1498cc का 4 सिलेंडर इंजन होगा। फॉक्सवैगन वर्टस में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। ये सेडान 6 वैरिएंट कम्फर्टलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एमटी, हाईलाइन 1.0 एटी, टॉपलाइन 1.0 एमटी, टॉपलाइन 1.0 एटी और जीटी 1.5 डीसीटी में उपलब्ध है। इसे 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन्स जैसे रिफ्लेक्स सिल्वर, वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, करकुमा येलो, राइजिंग ब्लू मैटेलिक और कार्बन स्टील गेरी में खरीद पाएंगे।
इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फॉक्सवैगन कनेक्ट 2.0 (कनेक्टेड कार टेक), ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, स्प्लिट एलईडी टेल-लैंप, पीछे की सीट पर 3 हेडरेस्ट और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह मिड-साइज सेडान एक शार्प लुक के साथ आती है। यह ऑटोमेकर के समकालीन डिजाइन फिलॉसफी से मेल खाता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लीक फ्रंट ग्रिल मिलता है। बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट हैं। वर्टस की लंबाई 4,561 mm, चौड़ाई 1,752 mm और व्हीलबेस 2,651 mm है। फॉक्सवैगन का दावा है कि ऑल न्यू वर्टस सेडान अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी है। यह दो अलग-अलग ट्रिम्स - डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध है।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।