Hindi Newsविदेश न्यूज़India attack on terrorism is justified what did former British PM Rishi Sunak say on Operation Sindoor

आतंक पर भारत का हमला जायज, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले ब्रिटिश पूर्व PM ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने आतंकवाद पर भारत के सख्त रुख को जायज ठहराते हुए कहा कि आतंकियों को किसी भी तरह की छूट नहीं देनी चाहिए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
आतंक पर भारत का हमला जायज, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले ब्रिटिश पूर्व PM ऋषि सुनक

आतंक के ठिकानों पर भारत के प्रहार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जायज ठहराया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के कदम का समर्थन करते कहा कि किसी भी मुल्क को ये मंजूर नहीं होना चाहिए कि उसके खिलाफ किसी और देश की जमीन से आतंकी हमले किए जाएं। ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने एक्स पर लिखा कि भारत को पूरा हक है कि वो आतंकवादी ढांचे पर जवाबी हमला करे। आतंकवादियों को सजा से बचने की कोई छूट नहीं होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने दिया ऑपरेशन सिंदूर का नाम

गौरतलब है कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के हमले का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुना था। आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी जिनमें सभी पुरुष थे और सूत्रों के अनुसार अनेक मृतकों की पीड़ित पत्नियों को ध्यान में रखते हुए जवाबी अभियान के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम सबसे मुफीद समझा गया।

सरकार ने एक आधिकारिक ब्रीफिंग में कहा कि लक्ष्यों को रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच निशाना बनाया गया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके स्थित ठिकानों पर सटीक मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल था।

पीएम मोदी ने रातभर रखी थी नजर

प्रधानमंत्री मोदी ने रातभर अभियान पर नजर रखी और बाद में सफल हमले के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में सशस्त्र बलों की प्रशंसा की। सूत्रों ने बताया कि पहलगाम में नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए इस सैन्य अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखना प्रधानमंत्री का विचार था। भारतीय परंपरा में विवाहित महिलाएं ‘सिंदूर’ का इस्तेमाल करती हैं।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाक, LoC पर कर रहा दनादन फायरिंग; अब तक 15 की मौत
ये भी पढ़ें:हम सरकार और सेना के साथ, हर कदम का समर्थन; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले खरगे-राहुल
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद करतारपुर कॉरिडोर बंद, वापस आए सिख श्रद्धालु

पहलगाम के इस हमले में कुछ नवविवाहित युवक भी मारे गए थे और उनकी विधवाओं के शोकाकुल चेहरों ने पूरे देश में आक्रोश की लहर पैदा कर दी थी। हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पार्थिव देह के पास बैठीं उनकी पत्नी हिमांशी की तस्वीर इस हमले की जघन्यता की कहानी कह रही थी। दोनों की हमले से एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी और वे हनीमून मनाने पहलगाम गए थे। रायपुर के दिनेश मिरानिया और नेहा विवाह की वर्षगांठ मनाने पहुंचे थे, वहीं कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी भी फरवरी में शादी के बाद छुट्टियां मनाने अपनी पत्नी के साथ पहलगाम पहुंचे थे।

एजेंसी इनपुट के साथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें