Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPassengers Suffer in Heat Due to Lack of Bus Depot in Santkabir Nagar

तपती धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करना यात्रियों की मजबूरी

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में यात्रियों को तेज धूप में बस का इंतजार करना पड़ रहा है। परिवहन निगम की लापरवाही के कारण अब तक बस डिपो की स्थापना नहीं हो सकी है। यात्री सड़क के किनारे खड़े होकर कई घंटों तक बस का इंतजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 8 May 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
तपती धूप में खड़े होकर बस का इंतजार करना यात्रियों की मजबूरी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। तेज धूप में यात्रियों कोखउ़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को लेकर परिवहन निगम गंभीर नहीं है। हालत यह है कि जिला बनने के बाद भी अब तक बस डिपो की स्थापना नहीं हो सकी है। यात्रियों को मेंहदावल बाईपास चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों के बैठने की कोई व्यवस्था है और न ही शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं। वर्ष 1997 में संतकबीरनगर जिले का गठन हुआ था। तभी से परिवहन निगम डिपो के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। तहसील क्षेत्र के मीरगंज में सरकारी जमीन की तलाश की गई।

यहां पर बीते वर्ष प्रशासन ने अतिक्रमण को हटवाया भी।उस दौरान लोगों को उम्मीद हुई कि अब तो जिले को बस डिपों मिल जाएगा। लेकिन वह सब हवाई साबित हुआ। बस डिपो न होने से इस तेजधूप में इसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है। स्थिति यह है कि यात्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। मेंहदावल बाईपास पर लोग खुले आसमान के नीचे बसों के इंतजार करने में कई घंटो खड़ रहते हैं। शेड के अभाव में यात्री ओवरब्रिज के नीचे खड़े होने को मजबूर हो रहे हैं। बसों के आने के बाद बस पकड़ने के लिए लोगों को सड़क पार कर आना पड़ रहा है। इस दौरान कई यात्री चोटहिल भी हो चुके हैं। डिपो की व्यवस्था न रहने से सबस अधिक परेशानी महिला यात्रियों को हो रही है। जिसका प्रमुख वजह है कि बाईपास पर शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। लखनऊ जाने के लिए बस का इंतजार कर रही सुनीता सिंह ने कहा कि परिवहन निगम यात्रियों को सुविधा देने में नाकाम साबित हो रहा है। शेड न होने से खुले आसमान तले खड़ा होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है। इसी तरह श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि गोरखपुर जाना है लेकिन आसमान के नीचे खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे मुसीबत झेलनी पड़ रही है। जाहिद अली ने कहा प्रयागराज जाना है लेकिन कम से कम पानी का इंतजाम तो परिवहन निगम को करना ही चाहिए था। इन दिनों तेज धूप से हर कोई परेशान हो रहा है। यात्रियों की परेशानी की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें