Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Economic Crisis state bank of Pakistan says more than 100 billion dollar foreign debt on Country

ज्यों-ज्यों की दवा, बढ़ता गया मर्ज; पाक पर फिर बढ़ा विदेशी कर्ज; अब पड़ोसी पर कुल कितना ऋण?

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने कहा कि आईएमएफ से बेल आउट पैकेज मिलने के बावजूद पाकिस्तान का विदेशी कर्ज 2022 के स्तर पर बना हुआ है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादThu, 9 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on

पड़ोसी देश पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने गुरुवार को कहा है कि उनका देश अभी भी आर्थिक लक्ष्यों को पाने के लिए जोरदार संघर्ष कर रहा है और विदेशी कर्ज का भुगतान करने में संघर्ष कर रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। जमील अहमद ने कहा कि दो साल पहले 2023 में पाकिस्तान ने सबसे खराब हालात का सामना किया और आर्थिक संकट झेलते हुए महंगाई दर ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इसके कारण उसका विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 4.6 अरब डॉलर रह गया था। यानी मुश्किल से तीन सप्ताह का आयात करने भर पैसा बच गया था।

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को 7 अरब डॉलर का पैकेज मंजूरी किया। पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसका विकास दर 2029 तक धीरे-धीरे सुधरकर 4.5 फीसदी तक पहुंच जाएगा लेकिन विदेशी कर्ज का जाल उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है।

डॉन अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FPCCI) की एक बैठक को संबोधित करते हुए अहमद ने कहा कि आईएमएफ से बेल आउट पैकेज मिलने के बावजूद पाकिस्तान का विदेशी कर्ज 2022 के स्तर पर ही बना हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान का कुल विदेशी ऋण बढ़कर अब 100.08 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया है और पिछले एक साल में इसमें 500 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें:पाक ग्रूमिंग गैंग कर रहा घिनौने अपराध, प्रियंका चतुर्वेदी को मिला मस्क का समर्थन
ये भी पढ़ें:तालिबानी रक्षा मंत्री से मिले विदेश सचिव, कई मुद्दों पर सहमति; पाक की बौखलाहट तय
ये भी पढ़ें:मरियम नवाज ने UAE प्रेजिडेंट के हाथ पर रखे दोनों हाथ, पाकिस्तान में हो गया बवाल

अहमद के मुताबिक, हालिया उधार लिया गया कर्ज ज्यादातर बहुपक्षीय संस्थानों से लिया गया है और अल्पकालिक ऋण का भुगतान दीर्घकालिक ऋण द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, अहमद ने उम्मीद जताई कि ऋण में सुधार होगा और भुगतान संतुलन की स्थिति पहले से बेहतर होगी। बता दें कि कुछ महीने पहले पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने कहा था कि देश चालू वित्त वर्ष में परिपक्व हो रहे विदेशी ऋण और ब्याज भुगतान के रूप में कुल 30.35 अरब डॉलर चुकाने के लिए तैयार है। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि विदेशी ऋण और ब्याज भुगतान में हर साल वृद्धि हो रही है। एक बार फिर इस बात का तस्दीक की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें