Hindi Newsविदेश न्यूज़maryam nawaz sharif trolls over handshake with uae president sheikh mohammed bin zayed

शहबाज के सामने मरियम नवाज ने UAE प्रेजिडेंट के हाथ पर रखे दोनों हाथ, पाकिस्तान में हो गया बवाल

  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम और शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज यूएई प्रेजिडेंट से हाथ मिलाने को लेकर पाकिस्तान में चर्चा में हैं। पाकिस्तानी उनकी तस्वीर से भड़के हुए हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान में इन दिनों पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज और यूएई प्रेजिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद की मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है। दोनों की मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें मरियम यूएई प्रेजिडेंट के हाथ पर दोनों हाथ रखकर अभिभादन कर रही हैं। इस तस्वीर ने पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है। पीटीआई समेत कई दलों के नेता और आम पाकिस्तानी भी इस मुलाकात को इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मुस्लिम महिला को किसी गैर मर्द से इस तरह नहीं मिलना चाहिए। कई लोग तो मौलवियों से मरियम के खिलाफ फतवे की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, मंगलवार को यूएई प्रेजिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद पाकिस्तान की यात्रा की पहुंचे थे। इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी और पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने उनकी मेहमान नवाजी की। अभिवादन के दौरान मरियम की शेख मोहम्मद से मुलाकात पाकिस्तान में चर्चा बटोर रही है। दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि मरियम यूएई प्रेजिडेंट के हाथ पर अपने दोनों हाथ रखकर मुस्कुरा रही हैं। दोनों के बीच में शहबाज शरीफ खड़े हैं। इस तस्वीर ने पाकिस्तान में बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

इस तस्वीर की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) और कई अन्य लोगों ने तीखी आलोचना की है। उनका दावा है कि यह कृत्य इस्लामी सिद्धांतों का उल्लंघन है। आलोचकों का तर्क है कि एक मुस्लिम महिला होने के नाते उन्हें 'गैर-महरम' (ऐसा व्यक्ति जिससे उनका करीबी रिश्ता न हो) से हाथ नहीं मिलाना चाहिए था।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर व्यापक बहस छेड़ दी है, लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या सीएम राजनयिक प्रोटोकॉल का पालन कर रही थीं या पारंपरिक सीमाओं का उल्लंघन कर रही थीं। सोशल मीडिया पर आलोचना के अलावा, कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। एक पत्रकार सोहराब बरकत ने टिप्पणी की कि पूर्वी समाज में महिलाएं आम तौर पर पुरुषों से हाथ मिलाने से बचती हैं, जब तक कि कूटनीतिक कारणों से ऐसा करना बिल्कुल ज़रूरी न हो। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे मामलों में, एक संक्षिप्त “टच एंड गो” हैंडशेक ही पर्याप्त होता है, लेकिन यहां उन्होंने अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल किया, जो गैर मजहबी है।

ये भी पढ़ें:बेरोजगारी की फैक्ट्री खोल रहा पाकिस्तान, खत्म कर दीं 1.5 लाख नौकरियां

मरियम नवाज़ के हाथ मिलाने को लेकर विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब पाकिस्तान के यूएई के साथ संबंधों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। शेख मोहम्मद बिन जायद और उच्च पदस्थ अरब अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस समय पाकिस्तान की यात्रा पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें