ऑपरेशन सिंदूर को सरकारी शिक्षक ने बताया चुनावी स्टंट, बजरंग दल ने दी थाने में तहरीर
Basti News - बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक ने ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट किया गया है। यूपीपीएसएस ग्रुप के व्हाट्सअप पर शेयर यह कमेंट सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी वायरल हो गया। जिसके बाद बजरंग दल ने शिक्षक के खिलाफ रुधौली थाने में तहरीर देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी विजय दुबे का कहना है कि शिक्षक को थाने पर बुलाया गया है, छानबीन की जा रही है। बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी व कार्यकर्ताओं स्तर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौली है।
ऐसे में शिक्षक ने ऑपरेशन सिंदूर को इंगित करते हुए लिखा कि लग रहा है आने वाला है चुनाव। आरोप है कि इसे राजनैतिक मुद्दा बताकर देश के सैनिकों का भी अपमान किया जा रहा है। रुधौली पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।