Hindi Newsएनसीआर न्यूज़palwal army jawan died after bomb exploded in punch jammu Kashmir know all updates

पुंछ में PAK से लड़ते-लड़ते शहीद हो गया पलवल का लाल,बम फटने से हुआ हादसा

भारत-पाकिस्तान सीमा पर पुंछ में ड्यूटी के दौरान बम फटने से जिले के मोहम्मदपुर गांव का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, 32 वर्षीय जवान दिनेश शर्मा की ड्यूटी नियंत्रण रेखा पर थी। पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद बम फटने से दिनेश शहीद हो गए।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 8 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
पुंछ में PAK से लड़ते-लड़ते शहीद हो गया पलवल का लाल,बम फटने से हुआ हादसा

भारत-पाकिस्तान सीमा पर पुंछ में ड्यूटी के दौरान बम फटने से जिले के मोहम्मदपुर गांव का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, 32 वर्षीय जवान दिनेश शर्मा की ड्यूटी नियंत्रण रेखा पर थी। पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद बम फटने से दिनेश शहीद हो गए। परिजनों को बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे शहीद होने की सूचना मिली। जवान शर्मा के पार्थिव शरीर को मिलिट्री की गाड़ी में लेकर सड़क मार्ग से पलवल भेज दिया गया। दिनेश शर्मा पिछले 12 वर्ष से फौज में नौकरी कर रहे थे और जम्मू-कश्मीर में तैनाती थी।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते उसकी ड्यूटी पुंछ सीमा पर थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात बम फटने से पांच साथी घायल हो गए। इसमें दिनेश के गले में चोट लगने से शहीद हो गए,जबकि चार अन्य घायल हो गए। वह लांसनायक के पद पर तैनात थे। सरपंच भूपराम पाठक ने बताया कि जवान दिनेश भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो छोटे भाई अग्निवीर के रूप में सेना में काम कर रहे हैं। वहीं दो अन्य भाई खेतीबाड़ी में लगे हैं। पिता किसान हैं। वहीं दिनेश की पत्नी वकील हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। शहादत से गांव में मातम पसरा है। लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं।

सड़क के रास्ते लाया जा रहा पार्थिव शरीर

सरपंच ने बताया कि जब परिजनों की बात फौज के अधिकारियों से हुई तो उन्होंने कहा कि कश्मीर में आम आदमी का आवागमन बंद है। शहीद के पार्थिक शरीर को फौज की गाड़ी सड़क के रास्ते यहां से लेकर चल दी है, क्योंकि युद्ध के हालत को देखते हुए हवाई सेवा बंद की हुई है। शहीद के परिवार को जबसे इसकी सूचना मिली है तब से परिवार का हाल बेहाल है। परिजन सहमे-सहमे से एक दूसरे से बातें कर रहे हैं। डीसी हरीश वशिष्ठ का कहना है कि शहीद हुए दिनेश कुमार शर्मा का पार्थिव शरीर सड़क के रास्ते गुरुवार दोपहर साढ़े गांव पहुंच जाएगा।

12 साल से देश की कर रहे थे सेवा

दिनेश शर्मा 12 वर्ष से फौज में नौकरी कर रहे थे और पिछले काफी समय से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते उसकी ड्यूटी पुंछ बार्डर पर थी। सरपंच ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात उनके पास आकर कोई बम फटा था, जिसमें वे पांच साथी घायल हो गए थे। उसके चार साथियों को मामूली चोट बताई गई है, जबकि दिनेश के गले पर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। दिनेश शर्मा वर्ष 2014 में फौज में भर्ती हुआ था और फिलहाल लांस नायक के पद पर तैनात बताया गया है।

मंत्री ने शोक प्रकट किया

मंत्री विपुल गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आज पलवल, हरियाणा की धरती के वीर सपूत, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि बलिदानी आत्मा को अपने दिव्य चरणों में स्थान दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें