जंग की तैयारी या इजरायल के खिलाफ माइंड गेम? ईरान ने सैन्य बजट को 200% बढ़ाने का किया ऐलान
- जंग की दहलीज पर खड़े ईरान ने अपने सैन्य बजट को बढ़ाने की घोषणा की है। ईरान सरकार के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि ईरान सैन्य बजट में लगभग 200% की वृद्धि करने की योजना बना रहा है।
मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण माहौल के बीच ईरान की सरकार ने अपने सैन्य बजट में लगभग 200% की वृद्धि करने की योजना बनाई है। ईरान के सरकारी प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने मंगलवार को मीडिया को बताया है कि हाल के महीनों में ईरान और इजराइल के बीच हुए हमलों के बाद यह योजना बनाई गई है। रक्षा बजट में की जाने वाली यह बढ़ोतरी एक बजट प्रस्ताव का हिस्सा है जिसे सरकार ने मंजूरी के लिए संसद में पेश किया है। इससे पहले इजरायल ने बीते सप्ताह ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए थे जिन्हें ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल हमलों का जवाब बताया गया। इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और हमास के बीच क्षेत्र में बीते एक साल से संघर्ष जारी है। इस घोषणा को ईरान और इजराइल के बीच हालिया शुरू हुई प्रत्यक्ष लड़ाई का हिस्सा माना जा सकता है।
प्रवक्ता ने विस्तृत जानकारी ना देते हुए कहा, "देश के रक्षा बजट में 200% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।" इस बीच ईरान ने सोमवार को कहा है कि वह ईरान में सैन्य ठिकानों पर इज़राइल के हमले का जवाब देने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेगा। इससे पहले अमेरिका ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने इजरायल या अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ कोई और आक्रामक कार्रवाई की तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ईरान के संयुक्त राष्ट्र राजदूत आमिर सईद इरावानी ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह इस जंग में अपने साथी इजरायल की मदद कर युद्ध को भड़का रहा है। बयान के मुताबिक, “ईरान ने लगातार कूटनीति का समर्थन किया है। हालांकि एक संप्रभु देश के रूप में ईरान इस आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए अपने अधिकार को सुरक्षित रखता है।" वहीं इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान के सैन्य और आर्थिक बुनियादी ढांचे पर कठोर प्रतिबंध लगाने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।