Hindi Newsविदेश न्यूज़man failed to enter Brazil Supreme Court killed himself detonating explosive device

शरीर पर बम बांधकर सुप्रीम कोर्ट उड़ाने पहुंच गया शख्स, ब्राजील में मचा हड़कंप

  • ब्राजील के उच्चतम न्यायालय की ओर से इस घटना पर बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि सत्र समाप्त होने के बाद शाम को करीब साढ़े 7 बजे दो बार तेज धमाकों की आवाज सुनी गई। ऐसे में सभी न्यायाधीश और कर्मचारी सुरक्षित रूप से भवन से बाहर निकल गए।

Niteesh Kumar भाषाFri, 15 Nov 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश करने में असफल रहे एक व्यक्ति ने इमारत के बाहर विस्फोट कर खुद को खत्म कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने इमारत खाली कर दी और बाहर आ गए। ब्राजील के उच्चतम न्यायालय की ओर से इस घटना पर बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि सत्र समाप्त होने के बाद शाम को करीब साढ़े 7 बजे दो बार तेज धमाकों की आवाज सुनी गई। ऐसे में सभी न्यायाधीश और कर्मचारी सुरक्षित रूप से भवन से बाहर निकल गए।

अग्निशमन कर्मियों ने राजधानी ब्रासीलिया में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की पुष्टि की। हालांकि, मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। ब्राजील के संघीय जिले की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना लियो ने कहा कि संदिग्ध ने पहले संसद की पार्किंग में एक कार में विस्फोटक लगाया था। मगर, इससे कोई हताहत नहीं हुआ। स्पीकर आर्थर लिरा के अनुसार, लीओ ने जोखिमों से बचने के लिए गुरुवार को संसद बंद करने का सुझाव दिया था। ब्राजील की सीनेट ने उनकी बात मान ली और निचला सदन दोपहर तक बंद रहा।

20 सेकंड के अंतराल पर हुए विस्फोट

ब्रासीलिया के थ्री पॉवर्स प्लाजा में सुप्रीम कोर्ट के बाहर लगभग 20 सेकंड के अंतराल पर विस्फोट हुए। इस स्थान पर उच्चतम न्यायालय, संसद और राष्ट्रपति भवन सहित ब्राजील की मुख्य सरकारी इमारतें स्थित हैं। घटना के बाद काफी समय तक अफरातफरी मची रही। कुछ दिनों पहले ब्राजील के शहर मैसियो में एक आवासीय इमारत में विस्फोट हुआ था। इस घटना में 10 वर्षीय बच्चे सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता की प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि विस्फोट मैसियो के सिडेड यूनिवर्सिटेरिया पड़ोस में एक अपार्टमेंट के सिस्टम से गैस रिसाव के कारण हुआ। विस्फोट से आग लग गई जिससे 2 मंजिला इमारत नष्ट हो गई, जिसमें 20 अपार्टमेंट थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें