lawrence bishnoi gang takes responsibility of sikh businessman murder in canada khalistan connection कनाडा में बिजनसमैन की गोली मारकर हत्या, बिश्नोई गैंग ने ले ली जिम्मेदारी; बताया खालिस्तान कनेक्शन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़lawrence bishnoi gang takes responsibility of sikh businessman murder in canada khalistan connection

कनाडा में बिजनसमैन की गोली मारकर हत्या, बिश्नोई गैंग ने ले ली जिम्मेदारी; बताया खालिस्तान कनेक्शन

कनाडा में गुरुवार को सिख कारोबारी हरजीत सिंह ढड्डा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा में बिजनसमैन की गोली मारकर हत्या, बिश्नोई गैंग ने ले ली जिम्मेदारी; बताया खालिस्तान कनेक्शन

कनाडा में गुरुवार को सुबह एक सिख बिजनसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरजीत सिंह ढड्डा नाम के शख्स को उनके ऑफिस के पास ही गोलियों से भून दिया गया। बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ढड्डा की बत्या की जिम्मेदारी ली है। गोदारा का कहना है कि ढड्डा खालिस्तानी अर्श दल्ला का साथी था। खालिस्तान टाइगर फोर्स के अर्श दल्ला की जमानत के लिए उसने रकम भी चुकाई थी।

गोदारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, मैं रोहित गोदारा और भाई गोल्डी बरार इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। यह आदमी मेरे दुश्मनों का करीबी था। इसने अपने भाई मेहल सिंह की हत्या अर्श दल्ला और सुखा दुनुके को पैसे देकर करवा दी थी। गोदारा ने पोस्ट में कहा, ढड्डा को पहले भी चेतावनी दी गई थी इसके बाद भी उसने दो महीने पहले अर्श दल्ला की जमानत ली। जो हमारे दुश्मनों का साथ देगा उसका यही अंजाम होगा।

बता दें कि ढड्डा कनाडा में ट्रंकिंग इंडस्ट्री में काम करते थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि टेलफोर्ट वे और डेरी रोड के बीच में मिसिसॉगा में उनकी हत्या कर दी गई। वह अपनी कार के पास खड़े थे तभी कुछ अज्ञात मलावर आए और लगभग 20 गोलियां चलाईँ। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास भी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बताया कि पास के एक ऑफिस में भी गोलियों के निशान लगे हैं। वहीं ढड्डा को बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

बिश्नोई गैंग ने जिस अर्श दल्ला की करीबी का दावा किया है व हरदीप सिंह निज्जर के बाद खालिस्तानी संगठन की कमान संभाल रहा है। वह जुलाई 2020 में भागकर कनाडा गया था। उसके खिलाफ हत्या, उगाही, टारगेट किलिंग जैसे कई केस दर्ज हैं। जनवरी 2023 में गृह मंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित कर दिया था। वहीं गोदारा और बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्य इंटरपोल की वॉन्टेड लिस्ट में हैं। पिछले साल दिसंबर में इंटरपोल ने गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।