Hindi Newsविदेश न्यूज़Justin Trudeau resign updates four candidates in race for new canada pm including one indian

इस्तीफे के बाद जस्टिन ट्रूडो की कौन लेगा जगह? इन चार दावेदारों में एक भारतवंशी भी

  • जस्टिन ट्रूडो के कनाडाई पीएम पद से इस्तीफे के बाद सवाल यह है कि उनकी जगह कौन लेगा? चार प्रमुख दावेदारों में एक भारतवंशी का भी नाम सामने आ रहा है। इनके बारे में जानिए…

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पार्टी लिबरल के सांसदों की नाराजगी और नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच सोमवार (6 जनवरी 2025) को अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी। पिछले साल के अंत में वित्त मंत्री के अचानक इस्तीफे से ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर उथल-पुथल का संकेत मिला था। ट्रूडो ने इस्तीफे की सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा कि वह एक फाइटर रहे और उन्होंने कनाडा को ज्यादा समृद्ध किया, जो उनके कार्यकाल से पहले की स्थिति थी। अब सवाल यह है कि ट्रूडो के इस्तीफे के बाद पार्टी के नेता के तौर पर उनकी जगह कौन लेगा? चार प्रमुख दावेदारों में एक भारतवंशी का भी नाम सामने आ रहा है।

कनाडा में इसी साल अक्टूबर से पहले चुनाव होने हैं। इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि वे “आंतरिक लड़ाइयों के कारण अगले चुनावों के दौरान वह नेता नहीं रह सकते।” उन्होंने लिबरल पार्टी का नया नेता चुने जाने तक प्रधानमंत्री के रूप में बने रहने की योजना बनाई है। ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अपनी लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

24 मार्च तक संसद निलंबित, जल्द मिलेगा नया नेता

उन्होंने बताया कि संसद 24 मार्च तक निलंबित रहेगी और इस दौरान लिबरल पार्टी को नया नेता चुनने का समय मिल पाएगा।” संसद का सत्र 27 जनवरी को फिर से शुरू होना था। इससे पहले, कनाडा के सभी तीन मुख्य विपक्षी दलों ने कहा कि संसद का सत्र शुरू होने पर वे अविश्वास प्रस्ताव के जरिए लिबरल पार्टी की सरकार गिराने की योजना बना रहे हैं।

ट्रूडो की जगह कौन लेगा

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी में उनकी जगह कौन लेगा? इसकी चर्चा तेज हो गई है। सबसे बड़ा नाम टोरंटो की सांसद और पूर्व डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड का आ रहा है। फ्रीलैंड ने हाल ही में डिप्टी पीएम पद से इस्तीफा दिया था। कभी ट्रूडो की खास रहीं फ्रीडम ने कुछ महीनों से ट्रूडो की आलोचना करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच दूरियां आईं। फ्रीडम के अलावा सेंट्रल बैंक के पूर्व बैंकर मार्क कार्नी का नाम भी है। ट्रूडो ने हाल ही में कार्नी की तारीफों के पुल बांधे थे और इच्छा जताई थी कि वे कार्नी को अपनी कैबिनेट में शामिल करना चाहते हैं। ट्रूडो की जगह लेने वालों में कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जोली का भी नाम है।

ये भी पढ़ें:भारत से पंगा लेने वाले जस्टिन ट्रूडो की विदाई, कनाडा के PM पद से इस्तीफा
ये भी पढ़ें:भारत से दुश्मनी मोल लेते ही आ गए ट्रूडो के बुरे दिन, क्यों देना पड़ा इस्तीफा

लिस्ट में इस भारतवंशी का भी नाम

ट्रूडो की जगह लेने वालों में एक नाम भारतवंशी और ट्रूडो सरकार में रक्षा और फिर परिवहन मंत्रालय संभाल रहीं अनिता आनंद का भी आ रहा है। अनीता आनंद के पिता तमिलनाडु से हैं और मां पंजाब से। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने कामों से देशभर में ख्याति पाई थी। इस दौरान कोविड टीकों को लेकर उन्होंने टीम को लीड किया था। राजनीति में आने से पहले अनीता टोरंटो यूनिवर्सिटी में लॉ की प्रोफेसर रह चुकी हैं।

ट्रूडो के बारे में

ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। वह कंजर्वेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के बाद सत्ता में आए थे और उनके कार्यकाल की शुरूआत में, देश को उसके उदार अतीत की ओर वापस लाने के लिए उनकी सराहना की गई थी। ट्रूडो हाल के वर्षों में कई मुद्दों पर मतदाताओं के बीच बेहद अलोकप्रिय हो गए, जिसमें भोजन और आवास की बढ़ती लागत तथा बढ़ता आव्रजन शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें