Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Japan will get new Prime Minister Kishida refuses to contest the party president election

जापान को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, किशिदा ने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से किया इनकार

  • किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने की बात सामने आई है, जिससे उनकी लोकप्रियता का स्तर घटकर 20 फीसदी से नीचे चला गया है।

एपी Wed, 14 Aug 2024 03:26 AM
share Share

जापान को जल्द ही नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। वर्तमान पीएम फुमियो किशिदा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के पदाधिकारियों को बता दिया है कि वह सितंबर में प्रस्तावित पार्टी प्रमुख पद के चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएंगे। जापान के सरकारी टीवी चैनल ‘एनएचके’ की खबर में यह जानकारी दी गई है। अपने इस फैसले के साथ ही वह पीएम बनने की रेस से अलग हो गए।

किशिदा सितंबर 2021 में एलडीपी के अध्यक्ष चुने गए थे। उनका कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है। ‘एनएचके’ की खबर के मुताबिक, किशिदा के एलडीपी अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर होने का मतलब यह है कि पार्टी प्रमुख निर्वाचित होने वाला अगला नेता देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जगह लेगा, क्योंकि एलडीपी को जापानी संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल है।

किशिदा के कार्यकाल में उनकी पार्टी के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल होने की बात सामने आई है, जिससे उनकी लोकप्रियता का स्तर घटकर 20 फीसदी से नीचे चला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें