Hindi Newsविदेश न्यूज़israel worry iran attack ask america to defer after hassan nasrallah assassination

हसन नसरल्लाह की मौत से बौखलाया है ईरान, उसे रोको; अमेरिका के द्वार क्यों पहुंचा इजरायल

  • सैयद हसन नरसल्लाह के खात्मे के बाद जब से ईरान ने बदला लेने की कसम खाई है। इजरायल चिंता में आ गया है। उसने अमेरिका से कथित तौर पर आग्रह किया है कि वह ईरान को हमला करने से रोके।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, तेल अवीवMon, 30 Sep 2024 04:45 AM
share Share

सैयद हसन नरसल्लाह के खात्मे के बाद जब से ईरान ने बदला लेने की कसम खाई है। इजरायल चिंता में आ गया है। पहले ही तीन मोर्चों हमास, हिजबुल्लाह और हूती विद्रोहियों से लड़ रहे इजरायल पर अब ईरानी हमले का खतरा मंडरा रहा है। उसने अमेरिका से कथित तौर पर आग्रह किया है कि वह ईरान को हमला करने से रोके। अमेरिका ने भी इजरायली रक्षा मंत्री को आश्वासन दिया है कि वह उसके आत्मरक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन करता है। बीते शुक्रवार को इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के कमांड मुख्यालय में हवाई हमला करके नसरल्लाह और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के एक जनरल को मार डाला था। 

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने कथित तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका से हवाई हमले के जवाब में ईरानी हमले रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने को इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को आश्वासन दिया कि वाशिंगटन यरूशलेम के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। जानकारों का मानना है कि इजरायल को ईरान के इस युद्ध में पूरी तरह से उतरने से मध्य पूर्व में पूर्ण पैमाने पर युद्ध का डर है। इसलिए उसने अमेरिका से ईरान को रोकने का आग्रह किया है।

अमेरिका को बिना बताए इजरायल ने नसरल्लाह को मार डाला

एक अमेरिकी अधिकारी ने एक्सियोस समाचार को बताया कि वाशिंगटन अब लेबनान में इजरायल के जमीनी आक्रमण को रोकने के लिए एक कूटनीतिक समाधान निकाल रहा है। साथ ही मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष में ईरान की सीधी भागीदारी को रोकने के लिए कदम उठाने जा रहा है। रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों में उन दावों पर भी चर्चा हुई, जिनमें कहा गया कि इजरायल ने वाशिंगटन को पूर्व सूचना दिए बिना ही बेरूत के दहियाह उपनगर में हवाई हमला किया, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई।

महायुद्ध टालने नेतन्याहू से बात करेंगे बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को कहा कि मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध को टालने के लिए वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे। बाइडेन ने संवाददाताओं से कहा, "ऐसा होना ही चाहिए। हमें वास्तव में इससे बचना होगा।" बाइडेन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को लेबनान में इज़रायली हवाई हमलों में दर्जनों लोग मारे गए। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह नेतन्याहू से कब बात करेंगे।

11 महीनों से इजरायल को दहला रहा था हिजबुल्लाह, अब मिल रहा जवाब

पिछले 11 महीनों से हिजबुल्लाह रोजाना इजरायली धरती को दहला रहा है। इजरायली सरकार का आरोप है कि इससे उत्तरी सीमा पर रह रहे हजारों लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। नतीजन इसी महीने दूसरे सप्ताह नेतन्याहू ने युद्ध कैबिनेट के दौरान हिजबुल्लाह के खिलाफ पूर्ण यु्द्ध का ऐलान किया था। हफ्तेभर में इजरायली सेना हिजबुल्लाह के गढ़ को तबाह कर चुकी है। चीफ नसरल्लाह समेत कई कमांडर मारे जा चुके हैं। लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों से हजारों नागरिक विस्थापित हो गए हैं, हालांकि अमेरिकी सरकार का मानना है कि इजरायल को अपनी रक्षा का अधिकार है। इसके बावजूद अमेरिका मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध का समर्थन नहीं कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें