Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel massive air strike on Lebanon 31 people killed Will Iran flare up again

इजरायल का लेबनान पर जोरदार एयर स्ट्राइक, 31 लोगों की मौत; फिर भड़केगा ईरान?

  • 8 अक्टूबर, 2023 से, गाजा पट्टी में हमास और इज़रायल के बीच युद्ध शुरु होने के बाद व्यापक संघर्ष की आशंका के बीच, हिज़्बुल्लाह और इज़रायली सेना लेबनानी-इज़रायली सीमा पर गोलीबारी कर रहे हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 09:35 AM
share Share

पूर्वी और दक्षिणी लेबनान के दर्जनों कस्बों और गांवों पर बुधवार को इजरायल ने हवाई हमला किया, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी लेबनान में आधिकारिक और सैन्य सूत्रों ने दी। गुमनाम लेबनानी सैन्य सूत्रों ने सिन्हुआ से कहा कि इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोनों ने दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों पर 55 हवाई हमले किए, जिनमें खियाम के दक्षिणपूर्व गांव पर 17 हमले शामिल हैं।

आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि इजरायली युद्धक विमानों ने बुधवार को नबातेह शहर के पड़ोस में ननों को निशाना बनाया, जिससे कई इमारतें नष्ट हो गईं। इस बीच, पूर्वी शहर बाल्बेक के आसपास के कस्बों और गांवों पर भी 15 छापे मारे गए।

एनएनए ने कहा कि बालबेक में इजरायल की निकासी चेतावनी के बाद बड़े पैमाने पर विस्थापन हुआ, जिसमें लगभग 1,00,000 नागरिकों ने कुछ घंटों के अंदर अपना घर छोड़ दिया। नागरिक सुरक्षा, लेबनानी रेड क्रॉस और इस्लामिक स्वास्थ्य प्राधिकरण की कई टीमें अभी भी लापता लोगों की तलाश में नष्ट हुए घरों के मलबे को हटाने का काम कर रही हैं।

अपनी ओर से, हिजबुल्लाह ने बयानों में कहा कि उसके लड़ाकों ने दर्जनों मिसाइलों और ड्रोनों के साथ कई इजरायली ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें तेल अवीव के दक्षिण-पूर्व में विशेष बलों के प्रशिक्षण के लिए एडम कैंप और हदेरा के पूर्व में एक मिसाइल रक्षा और क्षेत्रीय ब्रिगेड बेस भी शामिल है।

23 सितंबर से, इज़रायली सेना हिज़्बुल्लाह के साथ खतरनाक संघर्ष में लेबनान पर एक अभूतपूर्व, हवाई हमला कर रही है। उल्लेखनीय है कि 08 अक्टूबर, 2023 से, गाजा पट्टी में हमास और इज़रायल के बीच युद्ध शुरु होने के बाद व्यापक संघर्ष की आशंका के बीच, हिज़्बुल्लाह और इज़रायली सेना लेबनानी-इज़रायली सीमा पर गोलीबारी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें