जंग अभी खत्म नहीं, जो अब तक नहीं हुआ वो देखेगा ईरान… इजरायल ने दे दी नई चेतावनी
- बीते सप्ताह ईरान पर ताबड़तोड़ हमले करने के बाद इजरायल ने तेहरान को नई चेतावनी दी है। इससे पहले इजरायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था।
ईरान और इजरायल के बीच सीधी जंग छिड़ चुकी है। गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ जारी संघर्ष के बीच इजरायली सेना ने मंगलवार को ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने पिछले हफ्ते तेहरान पर किए गए हमलों के बाद इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इजरायली सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा है कि अगर ईरान ने इजरायल पर एक और मिसाइल हमला करने की गलती की तो ईरान को इसकी बड़ी कीमत अदा करनी होगी। इससे पहले बीते शनिवार को इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद ईरान की प्रतिक्रिया पर निगाहें हैं।
मंगलवार को इजरायली सैन्य प्रमुख ने कहा, “अगर ईरान गलती करता है और इजरायल पर मिसाइल हमला करता है तो हमें पता है कि ईरान तक कैसे पहुंचना है। इस बार हम ऐसा हमला करेंगे जैसा अब तक नहीं किया। हम उन क्षमताओं के जरिए हमला करेंगे जिनका इस्तेमाल अब तक नहीं किया। हम उन जगहों को भी नहीं छोड़ेंगे जहां अब तक हमला नहीं किया।" सैन्य प्रमुख ने यह भी कहा कि ईरान में कुछ जगहों पर हमला नहीं किया क्योंकि हमें फिर से ऐसा करने की जरुरत हो सकती है। यह जंग अभी खत्म नहीं हुई है। हम अभी भी इसके बीच में हैं।"
इस बीच लेबनान में इजरायली टैंक खियाम गांव के बाहरी इलाके में घुस गए। यह पिछले महीने ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के खिलाफ़ शुरू किए गए जमीनी अभियान में उनका अब तक का सबसे बड़ा आक्रमण था। वहीं हिजबुल्लाह ने मंगलवार को यह घोषणा की कि उसने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के रूप में उप प्रमुख नईम कासिम को समूह का प्रमुख चुना है। पिछले महीने दक्षिणी बेरूत में इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि कासिम कुछ ही समय का मेहमान है जो लंबे समय तक नहीं रहेगा। हिब्रू में एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि उसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।