Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़israel hamas secret deal all hostages released when hamas chief yahya Sinwar exiled from Gaza

गाजा में सीक्रेट डील को तैयार इजरायल! सभी बंधकों के बदले हमास चीफ याह्या सिनवार ने मांगी अपनी जान

  • इजरायल और हमास आतंकियों के बीच सीक्रेट डील हो सकती है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट है कि सभी बंधकों की रिहाई के बदले हमास चीफ याह्या सिनवार और उसके गुर्गों को तीसरे देश भेजा जा सकता है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 09:36 AM
share Share

करीब एक वर्ष से एक-दूसरे का खून बहा रहे हमास और इजरायली सेना के बीच नया और गुप्त समझौता हो सकता है। इजरायली मीडिया ने गुरुवार को बताया कि हमास और इजरायल के बीच नए समझौते के तहत सभी बंधकों की रिहाई का रास्ता खुल सकता है। हमास चीफ याह्या सिनवार ने अपनी और अपने गुर्गों की जान के बदले सभी बंधकों को छोड़ने पर हामी भरी है। रिपोर्ट के अनुसार, सिनवार और अन्य हमास आतंकियों को, जो इजरायली जेलों में बंद हैं उन्हें किसी तीसरे देश भेजा जा सकता है।

इजरायल पिछले कुछ महीनों से बंधकों की रिहाई और वापसी को लेकर उबल रहा है। लाखों इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इजरायलियों का आरोप है कि नेतन्याहू हमास के साथ समझौता नहीं कर रहे, इसलिए उनके रिश्तेदारों की हमास के कब्जे से रिहाई नहीं हो रही है। कुछ दिन पूर्व 6 इजरायलियों की लाशें एक सुरंग से मिली थी। जिसके बाद भी इजरायलियों का गुस्सा फूटा था। इस बीच इजरायली मीडिया की रिपोर्ट है कि बंधकों की रिहाई के लिए हमास और इजरायली सेना के बीच सीक्रेट डील हो सकती है।

जेरूशलम पोस्ट के मुताबिक, युद्धविराम के लिए समझौतों में आ रही रुकावट के बावजूद एक गुप्त वैकल्पिक डील पर बात चल रही है। इसके तहत सभी बंधकों को रिहा किया जा सकता है और बदले में हमास नेता याह्या सिनवार और उसके आतंकी गुर्गों को गाजा से निर्वासित किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों का मानना ​​है कि चरणबद्ध समझौता "काम नहीं कर रहा है" और वे विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इज़रायल और अमेरिका दोनो का मानना है कि इस वक्त उसके लिए इजरायली बंधकों की जान से ज्यादा कुछ नहीं। अभी भी कई बंधक हमास के कब्जे में हैं। हाल ही में बरामद इजरायली की लाशों से इजरायली सेना अब रिस्क लेने से बच रही है।

सीक्रेट डील में क्या-क्या शर्तें

प्रस्तावित समझौते में सभी बंधकों को, चाहे वे जीवित हों या मृत, तुरन्त इजरायल को लौटा दिया जाएगा। बदले में हमास आतंकवादियों को इजरायली जेलों से रिहा कर दिया जाएगा और उनके आका याह्या सिनवार के साथ तीसरे देश भेज दिया जाएगा। इजरायली सेना गाजा से हटने के लिए सहमत है। लेकिन, इसके कार्यान्वयन के लिए एक बहुराष्ट्रीय सेना का गठन किया जाएगा, जो गाजा में हमास के रॉकेट भंडार और विस्फोटक सुरंगों को नष्ट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें