Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel Hamas Deal Benjamin Netanyahu cabinet to decide future of Hamas voting soon again Air strike in Gaza

नेतन्याहू कैबिनेट तय करेगी हमास का भविष्य, थोड़ी देर में वोटिंग; गाजा पर फिर हवाई स्ट्राइक

  • इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अभी युद्धविराम पर सहमत नहीं हुए हैं। सीजफायर को लेकर थोड़ी देर में इजरायली कैबिनेट वोटिंग हो सकती है। इस बीच नेतन्याहू ने हमास पर युद्धविराम की शर्तें नहीं मानने का आरोप लगाया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on

Israel Hamas Deal: गाजा को लेकर अमेरिका ने बुधवार देर रात बड़ा ऐलान तो कर दिया कि 15 महीने बाद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हो गया है, लेकिन अभी इजरायल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अभी युद्धविराम पर सहमत नहीं हुए हैं। सीजफायर को लेकर थोड़ी देर में इजरायली कैबिनेट वोटिंग हो सकती है। इस बीच नेतन्याहू ने हमास पर युद्धविराम की शर्तें नहीं मानने का आरोप लगाया है। नेतन्याहू ने जोर देकर कहा है कि जब तक मध्यस्थ हमास की तरफ से सभी शर्तों की पुष्टि नहीं कर देते, हम सीजफायर को लागू नहीं होने देंगे। इस बीच गाजा में फिर हवाई हमला हुआ है। सीजफायर समझौते के बाद से इजरायल ने पट्टी में 40 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला।

गाजा में फिलिस्तीनी लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, जब जब मध्यस्थों ने पुष्टि की कि 15 महीने के युद्ध के बाद हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम समझौता हो गया है। अगर यह समझौता मंजूर हो जाता है तो यह रविवार, 19 जनवरी से लागू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घोषणा के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं, जिसमें कम से कम 40 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। ये हत्याएं ऐसे समय में हुई हैं जब इजरायली कैबिनेट इस समझौते पर मतदान करने की तैयारी कर रही है।

सीजफायर पर नेतन्याहू कैबिनेट में दो फाड़

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, युद्धविराम समझौते को लेकर अभी बात पूरी तरह से नहीं बन पाई है। इस बीच युद्धविराम के कट्टर विरोधी धुर दक्षिणपंथी इजरायली वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने इजरायली समाज पर सीजफायर के बुरे प्रभाव पर एक नया बयान जारी किया है। स्मोट्रिच ने एक पोस्ट में लिखा, "हम दुर्भाग्यपूर्ण दिनों के बीच में हैं, सभी बंधकों को अपने पास वापस आते देखने की इच्छा और सौदे की भारी कीमत का खामियाजा इजरायल भुगत सकता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि अधिकांश जनता इस समझौते को नफरत और विभाजन के गृहयुद्ध में बदलने के प्रयासों के रूप में देख रही है।" वित्त मंत्री ने कहा, "हमें याद रखना चाहिए कि समझौते के समर्थक और विरोधी दोनों बंधकों को घर वापस देखना चाहते हैं और इज़रायल की सुरक्षा बनाए रखना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें:'हम एक ही टीम हैं', इजरायल-हमास डील में ट्रंप का बड़ा हाथ, बाइडन ने की तारीफ
ये भी पढ़ें:गाजा में आखिर थम जाएगी जंग;इजरायल, हमास और मिडिल ईस्ट के लिए क्या हैं इसके मायने
ये भी पढ़ें:इजरायल और हमास के बीच सीजफायर, 15 महीने बाद गाजा में शांति; रिहा होंगे बंधक

थोड़ी देर में वोटिंग

थोड़ी देर में सीजफायर को लेकर इजरायली कैबिनेट वोटिंग कर सकती है। इजरायल की कैबिनेट द्वारा समझौते पर जल्द औपचारिक रूप से मतदान करने की उम्मीद है। यनेट न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, स्मोट्रिच की धार्मिक ज़ायोनी पार्टी विपक्ष में सरकार से इस्तीफा मांगने पर विचार कर रही है। इजरायली कैबिनेट आज इस समझौते पर मुहर लगाने वाली है।

हमास पर फरेबी के आरोप

नेतन्याहू ने हमास पर समझौते की कुछ शर्तों से पीछे हटने और इजरायली सरकार द्वारा इसकी मंजूरी को रोकने का आरोप लगाया है। नेतन्याहू के एक बयान में कहा गया, "आखिरी मिनट में रियायतें मांगने के प्रयास में हमास मध्यस्थों और इज़राइल के साथ हुए समझौते के कुछ हिस्सों से मुकर गया है। इज़रायली कैबिनेट तब तक मतदान नहीं करेगी, जब तक मध्यस्थ इज़रायल को सूचित नहीं कर देते कि हमास ने समझौते की सभी शर्तों को स्वीकार कर लिया है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें