रूस के डर से अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश यूक्रेन से भागे, पर डटा है इजरायल; क्या बोला
- रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण हमले की धमकी दी है। इसके चलते कीव में अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद कर दिया है। यही नहीं अमेरिका के अलावा इटली, स्पेन जैसे पश्चिमी देशों ने भी अपने ऑपरेशंस को वहां समेट लिया है। फिर भी इजरायल का कहना है कि हमारे दूतावास जस के तस यूक्रेन में काम करते रहेंगे।
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर भीषण हमले की धमकी दी है। इसके चलते कीव में अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद कर दिया है। यही नहीं अमेरिका के अलावा इटली, स्पेन जैसे पश्चिमी देशों ने भी अपने ऑपरेशंस को वहां समेट लिया है। फिर भी इजरायल का कहना है कि हमारे दूतावास जस के तस यूक्रेन में काम करते रहेंगे। इजरायल का कहना है कि रूस की धमकी के बाद भी हम यूक्रेन की राजधानी में डटे रहेंगे। इजरायली राजदूत माइकल ब्रॉडस्की ने कहा कि हम वहां अब भी सामान्य तरीके से कामकाज कर रहे हैं। हमारे दूतावास खुल रहे हैं और पहले की तरह की कामकाज जारी है।
दरअसल अमेरिका की मंजूरी के बाद यूक्रेन ने पिछले दिनों रूस पर लॉन्ग रेज की ATACMS मिसाइलों से हमला बोला था। इस हमले के बाद ही रूस ने धमकी दी थी कि अब कीव पर हम सीधा और भीषण अटैक करेंगे। रूस की चेतावनी के बाद से ही दहशत का माहौल है। अमेरिका ने वहां अपने दूतावास बंद कर दिए हैं और उसकी देखादेखी अन्य देशों ने भी यही फैसला लिया है। इस बीच इजरायल का कहना है कि हमारा कामकाज कीव में रुका नहीं है। बता दें कि रूस और इजरायल के बीच दोस्ताना संबंध नहीं हैं। रूस अकसर चीन, तुर्की जैसे देशों के साथ दिखता है, जो लगातार इजरायल को ही दोषी ठहरा रहे हैं और उसे युद्ध विराम की सलाह देते रहे हैं।
इस बीच अमेरिका की कोशिश है कि इजरायल और लेबनान के बीच संघर्ष विराम हो जाए। अमेरिकी दूत एमॉस हॉचस्टीन बुधवार को लेबनान पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर हो जाए। हालांकि इजरायल की ओर से अब तक इसका कोई संकेत नहीं दिया गया है। बता दें कि अमेरिका के अलावा फ्रांस भी इस कोशिश में है कि सीजफायर हो जाए। बता दें कि इजरायल ने बीते कुछ दिनों से गाजा से भी ज्यादा हमले हिजबुल्लाह को टारगेट करते हुए लेबनान पर अटैक किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।