Hindi Newsविदेश न्यूज़israel big attack in syria 800 air strikes in seven days tahrir al sham warns

7 दिन में 800 एयर स्ट्राइक; सीरिया को दिन-रात दहला रहा इजरायल, तहरीर अल-शाम ने दी वार्निंग

  • बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद सीरिया जहां धीरे-धीरे खड़ा हो रहा है, इजरायल के सीरिया पर हमले तेज हो गए हैं। पिछले सात दिनों में 800 से ज्यादा एयर स्ट्राइक कर चुका है। अब विद्रोहियों ने उसे चेतावनी दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 07:08 PM
share Share
Follow Us on

मिडिल ईस्ट राष्ट्र सीरिया में बशर अल-असद तख्तापलट के बाद परिवार समेत रूस भाग चुके हैं। सीरिया पर हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का कब्जा है। एचटीएस ने सीरिया की कमान अपने अधिकारी मोहम्मद बशीर को मार्च 2025 तक सौंप दी है। उन्हें सीरिया का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है। विद्रोही गुट का कहना है कि वो फिलहाल सीरिया को पटरी पर लाने में जुटा है। इस बीच इजरायल ने सीरिया पर हमले तेज कर कर दिए हैं। इजरायल 8 दिसंबर को असद की सत्ता खत्म होने के बाद से दिन-रात देश के अलग-अलग हिस्सों को दहला रहा है। पिछले 7 दिन में इजरायल सीरिया में 800 से ज्यादा हवाई हमले कर चुका है। पिछले 12 घंटे में 61 से अधिक हमले हुए हैं। इनमें ज्यादातर सैन्य ठिकानों को बर्बाद करना शामिल है। इजरायली हमलों का जवाब देते हुए एचटीएस के नेता ने कहा है कि वे अब और युद्ध नहीं चाहते। उन्होंने इजरायल को चेतावनी भी दी।

इजरायली वायु सेनाओं ने सीरिया में सैन्य और गोला-बारूद स्थलों को निशाना बनाकर दर्जनों हमले किए हैं। सीरिया के नेता ने इस हमले के खिलाफ चेतावनी दी है, लेकिन साथ ही कहा है कि उनका देश नया संघर्ष नहीं चाहता है। सीरिया की राजधानी दमिश्क से रिपोर्टिंग करते हुए अल जजीरा के रेसुल सर्दार ने कहा, "पिछले 12 घंटों में 60 से अधिक इजरायली हवाई हमले हुए हैं।" उन्होंने आगे कहा कि पिछले सप्ताह सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को पद से हटाए जाने के बाद से इजरायल ने सीरिया में लगभग 800 हवाई हमले किए हैं।

लगातार गूंज रहे धमाके, कई सैन्य ठिकाने तबाह

सीरिया के नेता अहमद अल-शरा ने कहा, "हमने कई जोरदार धमाके सुने हैं, जो यहां लगभग आम बात हो गई है। इज़रायली हवाई हमलों का केंद्र दमिश्क और उसके बाहरी इलाके हैं। उन्होंने पुष्टि की कि दमिश्क के एक जिले में गोला-बारूद के डिपो और हवाई रक्षा प्रणालियों पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा, "अल-असद शासन के पतन के बाद से इजरायल की यह रणनीति रही है कि उसके हमलों के खिलाफ देश को हवाई सुरक्षा के बिना छोड़ दिया जाए।" अल जजीरा के अनुसार, इज़रायली सेना ने दक्षिण-पूर्वी कुनेत्रा क्षेत्र में सड़कों, बिजली लाइनों और जल नेटवर्क को भी नष्ट कर दिया है।

सीरिया के कई इलाकों पर भी कब्जा

रिपोर्ट के अनुसार, "इजरायली सेना ने सीरिया के गोलान हाइट्स पर अपना कब्जा बढ़ा लिया है, जिसके चलते इजरायली टैंक अब सीरिया के दक्षिण-पश्चिम में स्थित कस्बों और गांवों में तैनात हैं।" इजरायली सैनिकों ने पिछले सप्ताह के अंत में गोलान हाइट्स पर इजरायली और सीरियाई सेनाओं को अलग करने वाले संयुक्त राष्ट्र गश्त वाले बफर जोन में प्रवेश किया। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यह कदम 1974 के युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है।

यूनाइटेड किंगडम स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि इजरायल ने रात में पांच घंटे से भी कम समय में सीरियाई सैन्य ठिकानों पर 61 मिसाइलें दागीं, जिनमें होम्स, डेरा, सुवेदा और दमिश्क के पास कलामौन पहाड़ों में सैन्य गोदामों के साथ-साथ हामा हवाई अड्डे की हवाई सुरक्षा को भी निशाना बनाया गया। एसओएचआर ने दमिश्क के निकट ऐन मनीन कस्बे में एक सैन्य शिविर पर इजरायली हमले का फुटेज भी जारी किया।

एचटीएस ने चेतावनी दी

उधर, हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेता और सीरिया के नए प्रशासन के प्रमुख अहमद अल-शरा ने कहा कि इजरायल को सीरिया पर हमले रोक देने चाहिए। इन हमलों को किसी भी दशा में उचित नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनका देश किसी नए संघर्ष में शामिल होने की स्थिति में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें