Hindi Newsविदेश न्यूज़indians accused in the killing of Khalistani Hardeep Singh Nijjar will remain in custody inn canada

निज्जर हत्याकांड के आरोपी भारतीयों को जमानत लेकिन अब भी रहेंगे हिरासत में, क्या वजह?

  • करण बराड़, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह पिछले साल से कनाडाई पुलिस के हिरासत में हैं। ताजा डिटेंशन ऑर्डर की वजह से अगली सुनवाई शुरू होने तक उन्हें वहीं रहना होगा। चारों पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने के आरोप हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए चार भारतीयों को गुरुवार को जमानत मिल गई। हालांकि अब यह खबर सामने आई है कि फिलहाल उन्हें हिरासत में ही रखा जाएगा। अटॉर्नी जनरल मंत्रालय से जुड़े एक वकील ने बताया है कि कनाडाई कोर्ट ने सभी चार आरोपियों के खिलाफ हिरासत के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी हिरासत में हैं और उनकी जमानत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

इससे पहले कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों भारतीयों को रिहा कर दिया गया है। हालांकि अधिकारी ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वे फिलहाल हिरासत में रहेंगे। बता दे कि करण बराड़, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह पिछले साल से कनाडाई पुलिस के हिरासत में हैं। ताजा डिटेंशन ऑर्डर की वजह से अगली सुनवाई शुरू होने तक उन्हें वहीं रहना होगा। चारों भारतीयों पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और हत्या की साजिश रचने के आरोप हैं।

ये भी पढ़ें:निज्जर हत्याकांड: आरोपी भारतीयों को कनाडाई कोर्ट से बेल, सबूत नहीं दे पाई पुलिस
ये भी पढ़ें:ट्रूडो ने भारत से संबंध खराब करके चुकाई कीमत, बीजेपी नेता का हमला

ट्रूडो ने लगाया था इल्जाम

गौरतलब है कि निज्जर की हत्या 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हुई थी। तीन महीने बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में भारत पर इस हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होंने भारतीय एजेंटों और हत्या के बीच संभावित संबंध के ‘विश्वसनीय आरोप’ लगाए थे। वहीं भारत ने इन आरोपों को बेतुका बताकर इसे खारिज कर दिया था।

11 फरवरी को होगी अगली पेशी

हत्या के इल्जाम में करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अमनदीप सिंह को नवंबर 2023 में नौ आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। बाद में पुलिस ने निज्जर की हत्या से जुड़े केस में अमनदीप सिंह को भी नामजद किया। उनकी अगली पेशी 11 फरवरी, 2025 को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें