Hindi Newsविदेश न्यूज़Hardeep Singh Nijjar Murder Case Supreme Court of Canada Grants Bail To Four Indians Accused

निज्जर हत्याकांड के आरोपी भारतीयों को कनाडाई कोर्ट ने दी जमानत, सबूत नहीं दे पाई पुलिस

  • करन बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह, और करनप्रीत सिंह नाम के चारों आरोपियों के खिलाफ नवंबर 2024 में चार्जशीट दायर की गई थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाThu, 9 Jan 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सभी चार भारतीय नागरिकों को कनाडा की एक अदालत ने जमानत दे दी है। अब उनके खिलाफ कनाडा के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। ट्रायल अगले महीने शुरू होगा। करण बरार, कमलप्रीत सिंह, करणप्रीत सिंह और अमनदीप सिंह को पिछले साल मई में निज्जर हत्या की जांच के सिलसिले में कनाडा की रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर फर्स्ट डिग्री हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। सरे प्रांतीय न्यायालय ने उन्हें ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 फरवरी को होनी है। बता दें कि निज्जर की हत्या 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हुई थी।

करन बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह, और करनप्रीत सिंह नाम के चारों आरोपियों के खिलाफ नवंबर 2024 में चार्जशीट दायर की गई थी। बाद में इन आरोपियों ने कोर्ट में जमानत के लिए अपील की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, चार में से तीन आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई में शामिल हुए, जबकि एक ने वकील के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

भारतीय सरकार ने जताई नाराजगी

सीएनएन-न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि कनाडाई पुलिस आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सकी। भारतीय सरकार के शीर्ष सूत्रों ने कनाडाई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इसे "शर्मनाक स्थिति" करार दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "कनाडाई पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं। उन्होंने स्थानीय युवाओं को गिरफ्तार किया और बिना पर्याप्त साक्ष्य के मामला तैयार किया। इसके बावजूद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए और एक भारतीय सरकारी अधिकारी पर भी उंगली उठाई, जिसे हमने लगातार खारिज किया। अब खुद उनकी पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है।"

ये भी पढ़ें:अब रूस पर भी भड़के खालिस्तानी, बोले- भारत के साथ मिलकर निज्जर को मरवा डाला
ये भी पढ़ें:खालिस्तानियों पर मेहरबान कनाडा, आतंकी डल्ला को मिली बेल; निज्जर का था करीबी

भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट

भारत और कनाडा के बीच संबंधों में पिछले साल से काफी तनाव देखा गया है। भारत ने बार-बार कनाडा में उग्रवाद, हिंसा और भारत-विरोधी गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है और वहां की सरकार से इन पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के "विश्वसनीय आरोप" लगाए थे। भारत ने इन आरोपों को "बेतुका" बताते हुए खारिज कर दिया था और कनाडा पर भारत-विरोधी तत्वों को स्थान देने का आरोप लगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें