Hindi Newsविदेश न्यूज़india canada tension updates US says India should take Canada plot allegations seriously

ट्रूडो सरकार के आरोपों को गंभीरता से लेने की जरूरत, भारत-कनाडा विवाद में अब अमेरिका भी कूदा

  • हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद मंगलवार को और गहरा गया। कनाडा ने भारत के खिलाफ प्रतिबंधों का संकेत दिया। इस बीच अमेरिका का भी बयान आया है।

Gaurav Kala एएफपीWed, 16 Oct 2024 01:21 AM
share Share

सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद मंगलवार को और गहरा गया। कनाडा ने भारत के खिलाफ संभावित प्रतिबंधों का संकेत दिया वहीं, भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इस पूरे विवाद में अब अमेरिका भी कूद गया है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कनाडा के आरोपों को गंभीर बताया और कहा कि भारत को कनाडा के साथ इसकी जांच में सहयोग करना चाहिए।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं से कहा, "जहां तक कनाडा के आरोपों की बात है, तो हमने स्पष्ट कर दिया है कि आरोप बेहद गंभीर हैं और उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम चाहते हैं कि भारत सरकार कनाडा के साथ इसकी जांच में सहयोग करे।" उन्होंने आगे कहा "भारत ने इस मसले में एक वैकल्पिक रास्ता चुना है।"

ये भी पढ़ें:सिर्फ आरोप लगाना काम, सबूत देने में नाकाम; दूसरे दिन भी भारत ने ट्रूडो को घेरा
ये भी पढ़ें:कनाडा से खूब दाल मंगाता है भारत, तनातनी के बीच क्या व्यापार पर पड़ेगा असर?
ये भी पढ़ें:कनाडा मामले में मोदी सरकार के साथ AAP, लेकिन अभी भी चुप क्यों हैं भगवंत मान?

गौरतलब है कि हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा के गंभीर आरोपों के बाद भारत ने सोमवार को कनाडाई राजदूतों को 19 अक्टूबर तक देश छोड़ने के आदेश दिए। साथ ही निज्जर की हत्या की जांच से अपने राजनयिक को जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए वहां से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने की घोषणा की।

भारत ने कनाडा में आपराधिक गिरोहों से भारतीय एजेंटों को जोड़ने के कनाडाई अधिकारियों के प्रयासों को पुरजोर तरीके से खारिज किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि कनाडा का यह दावा सच नहीं है कि उसने निज्जर मामले में भारत के साथ साक्ष्य साझा किए थे। वहीं, दोनों देशों में तनाव बढ़ने के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि भारत के खिलाफ पाबंदी लगाने की संभावना बनी हुई है और हमारे पास ‘‘सभी विकल्प विचाराधीन हैं’’।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें