Hindi Newsदेश न्यूज़India imports lentils pulses from Canada will the trade be affected amid the tension

कनाडा से खूब दाल मंगाता है भारत, तनातनी के बीच क्या व्यापार पर पड़ेगा असर?

  • दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनायिकों को निकालने का आदेश दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दोनों देशों के बीच जारी राजनायिक तनातनी के चलते व्यापार पर असर पड़ेगा।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 07:51 PM
share Share

भारत और कनाडा के संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। कनाडा ने एक बार फिर से अपने देश में खालिस्तानियों को निशाना बनाने के लिए भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा, दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनायिकों को निकालने का आदेश दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दोनों देशों के बीच जारी राजनायिक तनातनी के चलते व्यापार पर असर पड़ेगा।

हालांकि सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद बढ़ने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय व्यापार का मूल्य महत्वपूर्ण नहीं है और कनाडाई फंड सिंगापुर, यूएई और अमेरिका के माध्यम से अपना निवेश कर सकते हैं।

सूत्रों ने कहा, ''भारत एक पसंदीदा निवेश वाली जगह है।'' कनाडा भारत के लिए दाल का एक प्राथमिक स्रोत है और अब यह ऑस्ट्रेलिया से आ सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय छात्रों और पेशेवरों के पास भी विभिन्न देशों में बड़े अवसर होंगे। भारत और कनाडा के बीच वस्तुओं का द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में थोड़ा बढ़कर 8.4 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 8.3 अरब डॉलर था।

कनाडा से भारत का आयात बढ़कर 4.6 अरब डॉलर हो गया, जबकि निर्यात में मामूली गिरावट आई और यह 3.8 अरब डॉलर रह गया। शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने भी कहा कि भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव का अब तक दोनों देशों के बीच वस्तुओं के द्विपक्षीय व्यापार पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ें:कैसे वर्ल्ड सिख ऑर्गनाइजेशन की कठपुतली बनी ट्रूडो सरकार, अंदर तक भरे खालिस्तानी

भारत और कनाडा क्या सामान सबसे ज्यादा आयात और निर्यात करते हैं?

भारत से कनाडा को सबसे ज्यादा निर्यात किए जाने वाले सामान

टेक्सटाइल और परिधान: भारतीय कपड़े, परिधान और वस्त्र कनाडा को निर्यात किए जाने वाले प्रमुख उत्पादों में शामिल हैं।

दवाइयां और औषधीय उत्पाद: भारत के फार्मास्युटिकल उद्योग का बड़ा हिस्सा कनाडा में निर्यात होता है, खासकर जेनेरिक दवाएं।

आभूषण और रत्न: हीरे, आभूषण और अन्य रत्न कनाडा के लिए भारत से बड़े निर्यात उत्पाद हैं।

मशीनरी और उपकरण: कनाडा में उपयोग की जाने वाली कई प्रकार की मशीनरी और उपकरण भारत से निर्यात होते हैं।

ऑर्गेनिक केमिकल्स: भारत से केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स भी कनाडा को निर्यात किए जाते हैं।

कनाडा से भारत को सबसे ज्यादा आयात किए जाने वाले सामान:

कृषि उत्पाद: कनाडा से भारत बड़ी मात्रा में दालें, विशेषकर मसूर, मटर और सोयाबीन का आयात करता है।

तेल के बीज और खाद्य तेल: कैनोला और अन्य तिलहन उत्पाद भी भारत के लिए महत्वपूर्ण आयात हैं।

खनिज और धातु: कनाडा से सोना, एल्युमिनियम और अन्य धातुओं का भी भारत में आयात किया जाता है।

लकड़ी और लकड़ी के उत्पाद: भारत में लकड़ी और लकड़ी से बने उत्पादों का आयात कनाडा से होता है।

फर्टिलाइजर और पोटाश: कनाडा से पोटाश और अन्य उर्वरक उत्पाद भी भारत में आयात होते हैं।

जीटीआरआई ने हालांकि कहा कि अगर यह विवाद लंबा खिंचता जाएगा, तो दोनों देशों को आर्थिक गिरावट से बचने के लिए सावधानीपूर्वक कदम बढ़ाने होंगे। भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और सिख चरमपंथी निज्जर की हत्या की जांच से अपने राजनयिक को जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज करने के बाद वहां से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने की घोषणा की थी।

(इनपुट एजेंसी)

अगला लेखऐप पर पढ़ें