Hindi Newsविदेश न्यूज़In Historic move First time Ukraine F 16 Pilot Downs Six Russian Cruise Missiles why Putin in tension

US ने दिए ऐसे हथियार, पहली बार यूक्रेन ने एक बार में ही 6 रूसी क्रूज मिसाइल कर दिए ढेर; टेंशन में पुतिन

यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले पर अमेरिकी सैनिकों को भी यकीन नहीं हो पा रहा लेकिन यह सच है। इस पोस्ट में उन्होंने पायलट के साथ हुए साक्षात्कार का विवरण दिया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on

यूक्रेन और रूस के बीच पिछले करीब तीन साल से जंग जारी है लेकिन पहली बार यूक्रेन ने रूस पर ऐतिहासिक हमला बोला है, जिससे रूसी राष्ट्रपति पुतिन की टेंशन बढ़ गई है। यूक्रेनी पायलट ने पश्चिमी देशों से सप्लाई किए गए एफ-16 लड़ाकू विमान से एक साथ रूस के छह क्रूज मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया है। इससे रूसी सेना में खौफ है। कीव ने इस हमले को ऐतिहासिक घड़ी करार दिया है। यूक्रेन की वायु सेना ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।

यूक्रेन की वायु सेना ने एक्स पर ट्वीट किया, "यूक्रेन द्वारा संचालित एक फाइटर जेट ने एक ही मिशन के दौरान छह रूसी क्रूज मिसाइलों को मार गिराया है। फाइटिंग फाल्कन के इतिहास में पहली बार, एक F-16 लड़ाकू जेट ने एक लड़ाकू मिशन में छह रूसी क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया।" वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने कहा कि यह सफल ऑपरेशन 13 दिसंबर, 2024 को तब पूरा हुआ, जब लगभग 200 ड्रोन और 94 मिसाइलों के साथ रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमला बोला था।

यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि इस हमले पर अमेरिकी सैनिकों को भी यकीन नहीं हो पा रहा लेकिन यह सच है। इस पोस्ट में उन्होंने पायलट के साथ हुए साक्षात्कार का विवरण दिया है। हालांकि उस पायलट की पहचान उजागर नहीं की गई है, जिसने छह रूसी क्रूज मिसाइलों को जमींदोज किया है। यूक्रेनी वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने कहा, "हमें इस बात का 100 फीसदी भरोसा है कि इतिहास में पहली बार वायु-विरोधी युद्ध अभियान में एक अमेरिकी लड़ाकू एफ-16 ने छह पंखों वाली क्रूज मिसाइलों को मार गिराया है, जिनमें से दो को हवाई तोप से दागा गया है।"

ये भी पढ़ें:पुतिन के सैनिकों ने यूक्रेनियों को कुर्स्क शहर से खदेड़ा, 5 महीने बाद कामयाबी
ये भी पढ़ें:यूक्रेन से युद्ध की कीमत चुका रहे पुतिन; 2024 में गंवाए 4 लाख सैनिक, कितना जीते
ये भी पढ़ें:नए साल से पुतिन और जेलेंस्की में भयंकर हुई जंग,रूस पर लगातार दूसरे दिन बड़ा हमला
ये भी पढ़ें:यूक्रेन के आगे फीके पड़े किम जोंग के सैनिक? जेलेंस्की बोले- बटालियन खत्म कर दी

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद, अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को अगस्त 2024 में एफ-16 लड़ाकू विमानों का पहला बैच सप्लाय किया था। तब यूक्रेन ने यह इस उम्मीद की थी कि वह इन अत्याधुनिक हथियारों की बदौलत रूस को करारा जवाब दे सकेगा और रूस के खिलाफ कीव की लड़ाई में पुराने सोवियत युग के विमानों पर फतह हासिल कर सकेगा लेकिन शुरुआती दौर में यूक्रेन को झटका लगा क्योंकि इसका संचालन करने के दौरान एक यूक्रेनी पायलट की मौत हो गई थी। हालांकि, अमेरिकी सेना से ट्रेनिंग पाकर अब यूक्रेनी पायलट खतरनाक मंसूबों को अंजाम देने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें