Hamas approves ceasefire proposal in Gaza Israel gives new proposal हमास ने गाजा में युद्ध विराम प्रस्ताव को दी मंजूरी, इजरायल ने दे दिया नया प्रपोजल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Hamas approves ceasefire proposal in Gaza Israel gives new proposal

हमास ने गाजा में युद्ध विराम प्रस्ताव को दी मंजूरी, इजरायल ने दे दिया नया प्रपोजल

  • गाजा में चल रहे युद्ध में सीजफायर पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। हमास की तरफ से कतर और इजिप्ट द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है लेकिन तब तक इजरायल ने नया प्रस्ताव पेश कर दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
हमास ने गाजा में युद्ध विराम प्रस्ताव को दी मंजूरी, इजरायल ने दे दिया नया प्रपोजल

हमास ने गाजा पट्टी में इजरायल के साथ युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हमास की तरफ से शनिवार को कहा गया कि उसने मध्यस्थों इजिप्ट और कतर द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है लेकिन दुविधा तब पैदा हो गई जब इजरायल की तरफ से कहा गया कि उसने अमेरिका के साथ मिलकर एक नया प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव में इजरायल की तरफ से रिहा होने वाले बंधकों की संख्या में बदलाव किया गया है।

गाजा में युद्धविराम के लिए इजिप्ट और कतर पिछले कुछ समय से लगातार प्रयास करने में लगे हुए हैं। इसी के तहत उन्होंने हमास के सामने एक प्रस्ताव रखा था। इजिप्ट की तरफ से एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि इस समझौते के तहत हमास एक अमेरिकी-इजराइली समेत पांच जीवित बंधकों को रिहा करेगा जिसके बदले में इजराइल गाजा में मानवीय सहायता को पहुंचने देगा और एक सप्ताह के लिए युद्ध रोकने पर सहमत होगा। साथ ही, इजराइल सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

गाजा में हमास के नेता खलील अल-हय्या ने इसे स्वीकार करने की घोषणा की लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस घोषणा से पहले प्रस्ताव में बदलाव किया गया था या नहीं।

ये भी पढ़ें:इजरायली हमले में 4 बच्चे सहित एक ही परिवार के 6 की मौत, हमासा प्रवक्ता भी ढेर
ये भी पढ़ें:गाजा पर बदल गया इजरायल का मन, अब पूरे इलाके पर मंडरा रहा सैन्य शासन का डर
ये भी पढ़ें:इतिहास के सबसे बड़े लुटेरे; इजरायली संसद में नेतन्याहू सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल

इजरायल की तरफ से पेश किए गए नए प्रस्ताव पर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन पीएम नेतन्याहू ने कहा कि यह प्रस्वात शुक्रवार को हुई चर्चा के बाद सामने आया है।

इससे पहले इजरायल ने करीब दस दिन पहले हमास पर बंधकों को न छोड़ने का आरोप लगाते हुए सीजफायर तोड़कर हमला कर दिया था। इन हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए थे। व्हाइट हाउस की तरफ से इजरायल को भड़काने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया गया था।

इज़राइल ने चेतावनी दी है कि जब तक हमास 59 बंधकों को रिहा नहीं करता वह युद्ध नहीं रोकेगा। इसके अलावा, इजराइल हमास से सत्ता छोड़ने, अपने हथियार डालने और उसके नेताओं के निर्वासन की मांग कर रहा है। हमास का कहना है कि वह केवल तभी बंधकों को रिहा करेगा जब इज़राइल एक स्थायी युद्धविराम पर सहमत होगा, गाज़ा से अपनी सेना हटाएगा और फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।