Hindi Newsविदेश न्यूज़Gaza ceasefire pause last minute after israel blame on hamas says report

गाजा में अभी और भी बिछेंगी लाशें? अटका सीजफायर, ऐन वक्त पर क्यों इजरायल मुकरा

  • गाजावासियों की शांति के लिए चल रहा युद्धविराम ऐन वक्त पर बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने नए आरोप लगाकर नई शर्ते थोपने का आरोप लगाया है। हमास ने इन आरोपों को बकवास कहा है।

Gaurav Kala दोहा (कतर), एपीWed, 15 Jan 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की बातचीत बुधवार को अंतिम पलों में रुक गई। बताया जा रहा है कि इजरायल ने हमास पर मिस्र के साथ गाजा की सीमा पर पहले से तय समझौते को बदलने का आरोप लगाया है। इन आरोपों को हमास ने बकवास करार दिया है। यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि विवाद कितना गंभीर है और इस वजह से समझौता टूटने का खतरा है या नहीं?

यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाजा पट्टी में 15 महीने से चल रहे विनाशकारी युद्ध को रोकने के लिए संघर्ष विराम समझौते की अपेक्षित घोषणा में देरी क्यों हो रही है? इजराइल ने हमास पर मिस्र के साथ गाजा की सीमा पर पहले से तय व्यवस्थाओं में बदलाव करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि वह इस कदम को दृढ़ता से खारिज करता है। हमास ने इन दावों को "बकवास" कहा।

इस नए विवाद ने कतर और अमेरिका को टेंशन में ला दिया है। दोनों देश पिछले कई सप्ताह से कट्टर दुश्मनों के बीच वार्ता में मध्यस्थता कर रहे हैं। यह भी खुलकर सामने नहीं आ पा रहा है कि समझौते की घोषणा में देरी क्यों हो रही है?

बता दें कि इससे पहले यह खबर सामने आ रही थी कि दोनों पक्ष (इजरायल और हमास) चरणबद्ध समझौते पर काम कर रहे हैं। समझौते के तहत हमास को बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की रिहाई करनी थी। बदले में इजरायल को गाजा पर हमले बंद करना था।

ये भी पढ़ें:सीजफायर के बीच गाजा पर काल बनकर बरस रहा इजरायल, दिन भर में बिछा दी दर्जनों लाशें

गाजावासी लंबे समय से अपने घरों पर लौटने के सपने देख रहे हैं। जब से इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की बातचीत हो रही है, आईडीएफ ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। बुधवार को इजरायल ने ताजा हमले में 62 लोगों को मार दिया। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में स्कूल और कुछ घरों को निशाना बनाया था। गाजा में मरने वालों की संख्या 46700 पार कर गई है। वहीं, घायलों की संख्या 1 लाख 10 हजार से ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें