हमास पहले करेगा 33 बंधकों की रिहाई, इजरायल क्या लौटाएगा? जानें गाजा युद्धविराम का पूरा प्लान
- हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई है। इस समझौते में मुख्य मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे कतर ने बताया कि इस समझौते के पहले चरण में हमास 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा।
गाजा में लंबे समय से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई है। इस समझौते में मुख्य मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे कतर ने बताया कि इस समझौते के पहले चरण में हमास 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले में इजरायल भी बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
कैदियों और बंधकों की रिहाई
कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने कहा कि पहले चरण में 42 दिनों के भीतर 33 बंधकों की रिहाई होगी। इस दौरान बंधकों में शामिल महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इजरायल की तरफ से भी यह पुष्टि की गई है कि वे इस समझौते के तहत बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के लिए तैयार हैं।
इजरायल का कदम
इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, इस समझौते के पहले चरण में लगभग एक हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। इजरायल का कहना है कि यह कदम बड़ी कीमत चुकाकर भी उठाया जा रहा है। वहीं, हमास के करीबी सूत्रों का कहना है कि इजरायल इस दौरान कई वर्षों से कैद में बंद लोगों को रिहा करेगा।
कैसे लागू किया जाएगा युद्धविराम
युद्धविराम के तहत गाजा से इजरायली सेना की आंशिक वापसी की जाएगी। हालांकि, सेना सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी स्थिति बनाए रखेगी ताकि बंदी अदला-बदली और विस्थापित लोगों की वापसी सुनिश्चित की जा सके।
अगले चरण की तैयारी
पहले चरण के सफलतापूर्वक लागू होने के बाद 16वें दिन से दूसरे चरण के लिए बातचीत शुरू होगी। इसमें बाकी बचे बंधकों की रिहाई और मृत बंधकों के शवों की वापसी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान गाजा में एक बफर जोन भी तैयार किया जाएगा ताकि संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में शांति बनाए रखी जा सके। कतर के प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह युद्ध का आखिरी अध्याय होगा और सभी पक्ष समझौते की शर्तों को पूरी तरह से लागू करेंगे। इस समझौते की निगरानी के लिए कतर, अमेरिका और मिस्र की एक संयुक्त टीम भी तैनात रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।