Hindi Newsविदेश न्यूज़Gaza ceasefire agreement Israel accuses Hamas of breaking rules twice what is the matter

गाजा युद्धविराम समझौते पर नया संकट, इजरायल ने हमास पर लगाए दो बार नियम तोड़ने के आरोप; क्या मामला

  • israel hamas war updates: इजरायल की तरफ से हमास पर समझौते के दो नियम तोड़ने का आरोप लगाया गया है। इजरायल ने कहा कि हमास ने अभी तक जिंदा बंधकों की सूची नहीं दी है। शनिवार को एक और बंधक को रिहा किया जाना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
गाजा युद्धविराम समझौते पर नया संकट, इजरायल ने हमास पर लगाए दो बार नियम तोड़ने के आरोप; क्या मामला

इजरायल हमास युद्ध को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करवा रहे गाजा युद्धविराम समझौते पर नया संकट आ गया है। इजरायल की तरफ से हमास पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने युद्धविराम समझौते का एक बार नहीं बल्कि दो बार उल्लंघन किया है। समझौते के तहत ही शनिवार को हमास ने चार इजरायली सैनिकों को रिहा किया था, जिसके बदले में इजरायल ने 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था।

हमास पर आरोप लगाते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने एक इजरायली बंधक को नहीं छोड़ा है जिसे रिहा किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कल बंदियों की अदला-बदली के दौरान हमास ने दो बार समझौते का उल्लंघन किया है। पहला तो शनिवार को एक और इजरायली बंधक अर्बेल येहुद को छोड़ा जाना चाहिए था, जिसे उन्होंने नहीं छोड़ा। दूसरा उन्हें कहा गया था कि सभी बंधकों की एक विस्तृत जानकारी भी दी जाए। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

ये भी पढ़ें:इजरायल को 2000 पाउंड बम की सप्लाई पर लगी रोक हटाई, ट्रंप ने पलटा बाइडन का फैसला
ये भी पढ़ें:4 के बदले 200, इजरायल को छोड़ने पड़े खतरनाक कैदी; काट रहे थे उम्रकैद की सजा

एएफपी की एक रिपोर्ट में इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय का हवाला देकर कहा गया कि हमास की हरकतों के कारण बंधकों की सही जानकारी इजरायल तक नहीं पहुच रही है। इसी वजह से उत्तरी गाजा में विस्थापित हजारों फिलिस्तिनियों की घर वापसी में देरी हो रही है। यह स्थिति संघर्ष विराम के लिए सही नहीं है।

हमास का आरोपों से इनकार

इजरायल द्वारा लगाए गए आरोपों से हमास ने इनकार किया है। उनकी तरफ से कहा गया कि इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई में देरी कर रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इससे संघर्ष विराम समझौता खटाई में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से समझौते के सभी नियमों का सही तरीके से पालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें