Hindi Newsविदेश न्यूज़Former Indo Canadian lawmaker Ruby Dhalla enters canadian PM race

कनाडा में पीएम बनने की रेस में एक और भारतवंशी की एंट्री; कौन हैं पूर्व सांसद रूबी ढल्ला?

  • कनाडा में पीएम पद की रेस में एक और भारतवंशी ने एंट्री ले ली है। पूर्व सांसद रूबी ढल्ला ने दावेदारी पेश करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि कनाडा पहली महिला प्रधानमंत्री को चुनकर इतिहास रचेगा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, टोरंटोThu, 23 Jan 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा में पीएम बनने की रेस में एक और भारतवंशी की एंट्री; कौन हैं पूर्व सांसद रूबी ढल्ला?

कनाडा में पिछले कई महीनों से जारी राजनीतिक संकट के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम और लिबरल पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद देश में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भारतवंशी चंद्रा आर्या के बाद अब पीएम पद की रेस में एक और भारतवंशी की एंट्री हो गई है। पूर्व भारतीय-कनाडाई सांसद रूबी ढल्ला ने घोषणा की है कि सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेतृत्व को संभालने के लिए चुनाव लड़ेंगी। बुधवार को उम्मीदवारी घोषित करने के आखिरी क्षणों में उन्होंने अपना नामांकन भरा है।

रूबी ढल्ला ने बुधवार को एक इंटरव्यू में सीटीवी न्यूज से कहा, "मुझे उम्मीद है कि हम इतिहास रचेंगे और कनाडा में भारतीय मूल की पहली महिला प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचेंगे।" उन्होंने कहा, "इस पद पर किसी ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जिसने जमीनी स्तर से शुरुआत की हो"। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा की प्रतिष्ठा को विश्व मंच पर लौटाना उनकी प्राथमिकता है।

संसद में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला

बता दे कि रूबी ढल्ला पहली बार 2004 में ब्रैम्पटन-स्प्रिंगडेल की सीट से हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई थीं। उन्होंने 2006 और 2008 में दोबारा इस सीट पर जीत हासिल की थी। हालांकि 2011 में उन्हें हार मिली थी। वहीं 2015 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। 2004 में वह कंजर्वेटिव नीना ग्रेवाल के साथ संसद में चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला बनी थी। राजनीति में सफल करियर बनाने के साथ साथ रूबी ढल्ला एक सफल मॉडल भी रही हैं। फिलहाल वह होटल बिजनेस की देख-रेख कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:कनाडा को मिलेगा भारतवंशी PM? खालिस्तानियों के 'दुश्मन' चंद्र आर्य ने भरा पर्चा
ये भी पढ़ें:कौन हैं कर्नाटक के चंद्र आर्या जो बन सकते हैं कनाडा के नए PM?
ये भी पढ़ें:'कनाडा बेचने के लिए नहीं है', ट्रंप पर क्यों भड़का ट्रूडो का पूर्व सहयोगी

रेस में शामिल हैं कई दिग्गज

कनाडाई पीएम बनने की रेस में रूबी ढल्ला के अलावा पूर्व उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी शामिल हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री करीना गोल्ड और भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। 6 जनवरी से शुरू हुई यह प्रकिया 9 मार्च तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें