Hindi Newsविदेश न्यूज़Justin Trudeau Former Ally Jagmeet Singh Warns Donald Trump Canada Is Not For Sale

'कनाडा बेचने के लिए नहीं है', डोनाल्ड ट्रंप पर क्यों भड़का जस्टिन ट्रूडो का पूर्व सहयोगी

  • एनडीपी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं पूरे देश में रहा हूं और आपको यह बता सकता हूं कि कनाडा के लोगों में गौरव भरा हुआ है। हमें अपने देश पर गर्व है और हम इसकी रक्षा के लिए जी-जान से लड़ने को तैयार रहते हैं।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on

कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पूर्व सहयोगी जगमीत सिंह ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता ने टैरिफ की बार-बार धमकी देने और दोनों देशों के बीच विलय के प्रस्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कनाडा बेचने के लिए नहीं है। कनाडाई देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए लड़ने को तैयार हैं। सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके कहा, 'मैं डोनाल्ड ट्रंप को एक संदेश देना चाहता हूं। हमारा देश बिक्री के लिए नहीं है और ऐसा कभी नहीं होगा।'

ये भी पढ़ें:कौन हैं कर्नाटक के चंद्र आर्या जो बन सकते हैं कनाडा के नए PM?
ये भी पढ़ें:खालिस्तानियों का गढ़ बने कनाडा को मिल सकता है हिंदू PM, 2 सांसदों की दावेदारी

एनडीपी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा, 'मैं पूरे देश में रहा हूं और आपको यह बता सकता हूं कि कनाडा के लोगों में गौरव भरा हुआ है। हमें अपने देश पर गर्व है और हम इसकी रक्षा के लिए जी-जान से लड़ने को तैयार रहते हैं। इन दिनों जंगल में आग लगी, कई घर तबाह हुए। इस दौरान कनाडाई अग्निशमन विभाग ने पूरी मदद की। हम लोग ऐसे ही हैं। हम अपने पड़ोसियों का समर्थन वाले लोग हैं। अगर डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि वह हमसे लड़ सकते हैं, तो इसकी कीमत चुकानी होगी।'

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर क्या कहा

जगमीत सिंह ने आगे कहा, 'मैंने यह वचन लिया है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप हमारे ऊपर टैरिफ लगाते हैं तो हमें जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल किसी भी व्यक्ति को ऐसा ही करना चाहिए।' ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का भाग बनाने के लिए आर्थिक बल का प्रयोग करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा और उसका 51वां राज्य बनाना चाहते हैं। कई बार वे ट्रूडो का मजाक उड़ाते हुए उन्हें कनाडा का गवर्नर कह चुके हैं। ट्रंप ने कहा, ‘मैं आर्थिक बल का उपयोग करूंगा क्योंकि कनाडा और अमेरिका के लिए यह वास्तव में एक बड़ी बात होगी। आप उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा सकते हैं और आप देख सकते हैं कि यह कैसी दिखती है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा। मत भूलिए, हम मूल रूप से कनाडा की रक्षा करते हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें