कौन हैं चंद्र आर्या जो ले सकते हैं ट्रूडो की जगह? कनाडा की संसद में कन्नड़ बोल बटोरी थीं सुर्खियां
- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम पद के साथ साथ लिबरल पार्टी के प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब देश के नए पीएम को लेकर कई नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसमें भारतीय मूल के चंद्र आर्या का नाम भी शामिल है।
कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने ऐलान किया है कि वे कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। जस्टिन ट्रूडो के कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के चार दिन बाद चंद्र आर्य ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है। चंद्र आर्य ने कहा है कि वे कनाडा के पुनर्निर्माण के लिए सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि कनाडा अभी जिस चीज का सामना कर रहा है वह एक तूफान है और देश एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो बड़े फैसले लेने से नहीं डरता। उन्होंने यह भी कहा है कि वह इस जिम्मेदारी को लेने पूरी तरह तैयार हैं।
उनके इस ऐलान के बाद से वह खबरों में आ गए हैं। वह अनिता आनंद के साथ कनाडा के पीएम पद की रेस में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू नेता बन गए हैं। चंद्र आर्या कनाडा की राजनीति में जाना माना नाम हैं। उन्हें कनाडा में हिंदुओं के हक में आवाज उठाने के लिए जाना जाता है। कई मौकों पर उन्होंने कनाडा में हिंदू समुदाय को अपना समर्थन दिया है और देश में खालिस्तानी चरमपंथ की कड़ी आलोचना की है।
कौन हैं चंद्र आर्य
भारतीय मूल के चंद्र आर्य कनाडा की लिबरल पार्टी से जुड़े हैं और हाउस ऑफ कॉमन्स में नेपियन का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह एक इंजीनियर से राजनेता बने हैं। वह 2015 से नेपियन के सांसद हैं और उन्होंने तीन बार यहां से जीत हासिल की है। चंद्र आर्य का बचपन कर्नाटक में बीता है। वह बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर तुमकुरु जिले के शिरा तालुका के द्वारालू गांव से हैं। चंद्र आर्य ने भारत में इंजीनियरिंग करने के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया। कनाडा जाने के बाद उन्होंने एक बैंक में निवेश सलाहकार के रूप में अपना सफर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। फिलहाल वह अपनी पत्नी संगीता के साथ नेपियन में रहते हैं। वहीं उनका बेटा सिड एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है।
कनाडा की संसद में कन्नड़ में दिया था भाषण
चंद्र आर्या ने 2022 में कनाडाई संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में भाषण देकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। तब उन्होंने एक एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “मैंने कनाडाई संसद में अपनी मातृभाषा कन्नड़ में बात की। इस खूबसूरत भाषा का लंबा इतिहास है और इसे लगभग 5 करोड़ लोग बोलते हैं। यह पहली बार है जब भारत के बाहर दुनिया के किसी भी संसद में कन्नड़ बोली गई है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।